
<p style="text-align: justify;"><strong>Security Update:</strong> अगर आप किसी न किसी माध्यम से इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाए. आप इंटरनेट पर ई-मेल आईडी, बैंक के क्रेडिट, डेविट कार्ड पासवर्ड्स और आधार कार्ड के फिंगरप्रिंट डेटा डाल रहे हैं, तो आप अलर्ट रहे. नहीं तो आप बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. डेटा चोरी करने वाले रकून मालवेयर (Raccoon Malware) के अटैक से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. जिसके मुताबिक हैकर्स ने इसका Upgraded Version यूजर्स की पर्सनल जानकारी सभी तरह के पासवर्ड्स, फिंगरप्रिंट डेटा चोरी करने के लिए तैयार किया है. आपको बता दें कि साल 2021 में रकून मालवेयर Cyber Crime की ओर से इस्तेमाल किए सबसे ज्यादा सटीक जानकारी हासिल करने वाला Software था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रकून स्टीलर 2.0 बनाया </strong><br />सिक्योरिटी एनालिस्ट्स के अनुसार रकून स्टीलर के ऑपरेशंस मार्च, 2022 में बंद कर दिए थे. अब रकून स्टीलर 2.0 आ गया है और इसे हैकिंग फोरम्स पर प्रमोट किया है. नए फंक्शंस वाला रकून का अपग्रेडेड वर्जन C और C++ कंप्यूटर लैंग्वेजेस से तैयार किया है, जिससे जुड़े शुरुआती सैंपल्स पिछले महीने देखने को मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे चुराता है डेटा </strong><br />नया रकून स्टीलर-2.0 मालवेयर अपने टारगेट डिवाइस से लगभग हर तरह की जानकारी चुराने की कैपेसिटी रखता है. Personal Computer या Laptop में Save सभी Passwords, Cookies, Auto fill Data और ब्राउजर में Save Credit Card Data के साथ डिस्क्स की इंडिविजुअल फाइल्स भी चोरी कर सकता है. यह स्क्रीनशॉट्स कैप्चर करने और सिस्टम में इंस्टॉल्ड ऐप्स की लिस्ट भेज सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रिप्टो वॉलेट से चोरी</strong><br />आपके क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) वॉलेट्स में रकून स्टीलर सेंध मार सकता है. यह क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट्स के अलावा Metamask, TronLink, Binancechain, Ronin, Exodus, Atomic, Jaxliberty, Koinomi, Electrum, Electrum-LTC और electroncash जैसे वेब ब्राउजर एक्सटेंशंस की मदद से भी चोरी कर सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अलर्ट रहने की जरूरत</strong><br />आप खुद को रकून स्टीलर 2.0 से बचाना चाहते है, तो फाइल्स डाउनलोड करते समय सतर्क रहने की जरूरत है. आप अनजान links पर click और cracked software को install करने से बचे. ई-मेल में आने वाली अटैचमेंट्स फाइल्स डाउनलोड करते वक्त भी सतर्क रहें. सिस्टम में एंटीवायरस और एंटी-मालवेयर टूल्स इंस्टॉल जरूर करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/pFaCALy Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! गणपति महोत्सव के लिए रेलवे चलाएगा 214 स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री ने दी जानकारी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/BP8XjxJ Loan: यस बैंक के ग्राहकों के लिए झटका! बैंक ने MCLR में की बढ़ोतरी, लोन पर देना होगा ज्यादा ब्याज</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SBRTasb
comment 0 Comments
more_vert