
<p style="text-align: justify;"><strong>SBI Facility on Whatsapp:</strong> आजकल सोशल मीडिया (Social Media) एप्स हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गए हैं. भारत में पिछले कुछ समय में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में लोग अपना ज्यादातर काम इंटरनेट के जरिए करने लगे हैं. ऐसे में बैंक भी अपने काम करने के तरीके में बदलाव कर रहे हैं. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों को लिए एक नई फैसिलिटी लेकर आया है. अब कस्टमर्स को व्हाट्सएप के जरिए बैंकिंग सुविधाओं (Banking Facility) का लाभ मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">आप घर बैठे केवल अपने स्मार्टफोन के जरिए व्हाट्सएप पर ही कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. अगर आप अपने मोबाइल पर एसबीआई बैंकिंग फैसिलिटी का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नंबर को रजिस्टर करना होगा. हम आपको एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के रजिस्ट्रेशन के तरीके के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन</strong><br />अगर आप बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग फैसिलिटी का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें. इसके लिए अपने एसबीआई के रजिस्टर मोबाइल नंबर से WAREG टाइप करके स्पेस दें और अपना एसबीआई अकाउंट नंबर (SBI Account Number) लिखें. इसके बाद 7208933148 पर SMS भेजें. आपका नंबर एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. एसबीआई से आएगा मैसेज</strong><br />ऊपर बताए गए तरीके से मैसेज भेजने के बाद एसबीआई के 90226 90226 से कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आएगा. इस मैसेज के जरिए अब आप बैंकिंग सेवाओं के लाभ उठा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. इस तरह करें चैटिंग</strong><br />आप सबसे पहले Hi टाइप करें जिसके जवाब में Hi आएगा. इसके बाद Dear Customer, Welcome to SBI Whatsapp Banking Services! फिर आपको तीन बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने का ऑप्शन दिया जाएगा. यह ऑप्शन हैं अकाउंट बैलेंस (Account Balance), मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) और दोबारा व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना. इसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन का चुनाव करें और अपना काम आसानी से कर लें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/5D2ouR0 Yatra: एयरपोर्ट पर चेक-इन करने में अब नहीं लगेगा वक्त, जल्द डिजिटल होगा पूरा प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/kCTNDax Fact Check: क्या व्हाट्सएप के जरिए अग्निपथ स्कीम का हो रहा है रजिस्ट्रेशन? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0rNiTfI
comment 0 Comments
more_vert