<p style="text-align: justify;"><strong>Phone Deal On Amazon:</strong> सस्ते फोन की डील देख रहे हैं तो अमेजन पर Samsung Galaxy M32 जरूर चेक करें. इस फोन पर लिमिटेड टाइम के लिये बंपर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर मिल रहे हैं जिसके बाद इसे सिर्फ 10 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि कीमत बिना एक्सचेंज बोनस के है. फोन में 64MP का कैमरा है. दो वैरेएंट हैं 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है और दूसरे में 6GB RAM, 128GB स्टोरेज है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/P1Ik7zA Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/jLQUrXe" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-Samsung Galaxy M32 (Light Blue, 4GB RAM, 64GB | FHD+ sAMOLED 90Hz Display | 6000mAh Battery | 64MP Quad Camera</strong></p> <p style="text-align: justify;">4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत है 16,999 लेकिन अमेजन की सेल में 29% का मिल रहा है. जिसके बाद इसे 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन को खरीदने पर Citibank कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 हजार रुपये या 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट है. सिटी बैंक के कार्ड से EMI कराने पर 1,750 रुपये तक का कैशबैक है जिसके बाद इसकी कीमत 10,499 रुपये रह जाती है. फोन पर 8,950 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/fmAuHqr Samsung Galaxy M32, Blue 4GB RAM, 64GB storage</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/75yLHJD" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-Samsung Galaxy M32 (Black, 6GB RAM, 128GB | FHD+ sAMOLED 90Hz Display | 6000mAh Battery | 64MP Quad Camera</strong></p> <p style="text-align: justify;">6GB RAM, 128GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत है 18,999 लेकिन अमेजनन की सेल में मिल रहा है 26% का जिसके बाद इसे 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन को खरीदने पर Citibank कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 हजार रुपये या 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट है. सिटी बैंक के कार्ड से EMI कराने पर 1,750 रुपये तक का कैशबैक है जिसके बाद इसकी कीमत 11,499 रुपये रह जाती है. फोन पर 8,950 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Samsung Galaxy M32 (Black, 6GB RAM, 128GB | FHD+ sAMOLED 90Hz Display | 6000mAh Battery | 64MP Quad Camera" href="
https://amzn.to/3a9T9Cn" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Samsung Galaxy M32 (Black, 6GB RAM, 128GB | FHD+ sAMOLED 90Hz Display | 6000mAh Battery | 64MP Quad Camera</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/uia1OUv" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या खास है इस फोन में? </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>कैमरा 64MP का क्वाड कैमरा है यानी इस फोन में 4 कैमरे हैं जिसमें 64MP का मेन कैमरा है. दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा , तीसरा 2MP का डेप्थ कैमरा और एक 2MP मैक्रो कैमरा है. फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा है.</li> <li>इस फोन में Super AMOLED 6.4 इंच की FHD स्क्रीन है. स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है</li> <li>फोन की बैटरी Monster 6000 mAh है जो एक बार चार्ज होने के बाद पूरे 24 घंटे तक चलती है</li> <li>फोन में इसमें डुअल सिम है. फोन का प्रोसेसर MediaTek Helio G80 ऑक्टा कोर है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SBRTasb
comment 0 Comments
more_vert