
<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs England:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक हो गई है. दूसरे वनडे मैच में भारतीय शीर्ष क्रम को 247 रनों का पीछा करते हुए अंग्रेजी परिस्थितियों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पिच से इंग्लैंड के गेंदबाजों को मदद मिलने के साथ रीस टॉपली ने भारतीय शीर्ष क्रम को उखाड़ कर रख दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हालांकि भारतीय बल्लेबाजों का बचाव किया है.</p> <p style="text-align: justify;">टॉपली और डेविड विली ने अपने शानदार गेंदबाजी से दबाव बनाया. वहीं, ऋषभ पंत को ब्रायडन कार्स ने बिना खाता खोले ही चलता किया, जबकि विली ने विराट कोहली को बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया. 12.2 ओवर में 31/4 से भारत ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की. लेकिन कोई भी बल्लेबाज पीछा करने में असफल रहे और मेजबान टीम को 100 रनों की जीत मिली.</p> <p style="text-align: justify;">मैच समाप्त होने के बाद शर्मा ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल का हवाला देते हुए बल्लेबाजों को अपनी मानसिकता बदलने और भविष्य में गुरुवार की तरह हार से बचने के लिए सकारात्मक सोचने की मांग की. शर्मा ने बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये के बारे में बताया, कुछ ऐसा जो वे जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद से टी20 में कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस वजह से हुई मुश्किल</strong></p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है, हां आप चेज कर सकते हैं. जब तक आप अच्छा नहीं सोचेंगे, तब तक यह करना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि हम कई मौके पर 20 या 30 रनों के अंदर 3-4 विकेट गंवाते आए हैं."</p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने आगे कहा, "लेकिन ऐसी स्थिति में जहां हम चाहते हैं कि ये खिलाड़ी मैच को आगे बढ़ाएं और देखें कि क्या वे टीम के लक्ष्य को देखने के बजाय अपने खेल के बारे में कुछ अलग सीख सकते हैं. मुझे लगता है कि अगर वे टीम को उस स्थिति से बाहर निकाल सकते हैं, तो इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा."</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, "तो यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमने निश्चित रूप से बात की है. लेकिन यह उस विशेष क्षण में भी प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करता है कि ऐसे संकट में प्रबंधन की भूमिका ज्यादा होती है और उन्हें खुलकर खेलने और उन्हें दिखाने की जरूरत है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड ने की शानदार वापसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड ने अपने शीर्ष छह को केवल 150 रन पर गंवा दिया. लेकिन मोईन अली और डेविड विली ने सातवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 246 पर पहुंचा. इसके विपरीत, भारत की थोड़ी बहुत साझेदारी आठवें विकेट के लिए हुई और जल्दी समाप्त हो गई. शर्मा ने महसूस किया कि निचले क्रम के रन भारत के लिए सुधार का एक संभावित क्षेत्र है.</p> <p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने कहा, "हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि कैसे अपनी बल्लेबाजी सुधारें, क्योंकि खेल की स्थिति कैसी भी हो, अगर आप खुद का समर्थन करते हैं, तो आपको रन मिलेंगे. हम इंग्लैंड से सीख सकते हैं कि उन्होंने पांच विकेट खोने के बाद कैसे बल्लेबाजी की."</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/NSzATWJ Topley ने खोला सफलता का राज, बताया किस बात से मिला उन्हें फायदा</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1TXpnW5
comment 0 Comments
more_vert