MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rishabh Pant Test Record: टूटा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, ऋषभ पंत ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि

Rishabh Pant Test Record: टूटा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, ऋषभ पंत ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि
sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs ENG 5th Test:</strong> एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली. यहां पहली पारी में 146 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में जैसे ही उन्होंने 16 रन पूरे किए, वैसे ही वह एशिया के बाहर एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 69 साल पहले बनाए गए विजय मांजरेकर (Vijay Manjrekar) के 161 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा.</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय मांजरेकर ने 1953 में किंग्सटन में पहली पारी में 43 रन और दूसरी पारी में 118 रन जड़े थे. 69 साल तक कोई भी भारतीय विकेटकीपर इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया था. पिछले तीन साल में पंत दो बार इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे. साल 2011 में धोनी भी इस रिकॉर्ड के नजदीक आए लेकिन यह रिकॉर्ड टूट न सका. बहरहाल एजबेस्टन में पंत ने अपनी दोनों पारियों में दमदार खेल दिखाकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली. ऋषभ यहां पहली पारी में शतक के बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा. इस टेस्ट में उन्होंने 203 रन बनाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशिया के बाहर एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 विकेटकीपर बल्लेबाज</strong><br />1. ऋषभ पंत: 203 रन (146+57) एजबेस्टन, 2022<br />2. विजय मांजरेकर: 161 रन (43+118) किंगस्टन, 1953<br />3. ऋषभ पंत: 159 रन (159) सिडनी, 2019<br />4. एमएस धोनी: 151 रन (77+74) एजबेस्टन, 2011<br />5. ऋषभ पंत: 133 रन (36+97) सिडनी, 2021</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wimbledon: शुरुआती 7 साल तक महिलाएं नहीं ले सकी थी हिस्सा, पहली चैंपियनशिप हुई तो विजेता को मिली थी फूलों की डलिया" href="https://ift.tt/xcFC158" target="">Wimbledon: शुरुआती 7 साल तक महिलाएं नहीं ले सकी थी हिस्सा, पहली चैंपियनशिप हुई तो विजेता को मिली थी फूलों की डलिया</a>&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wimbledon: मार्टिना नवरातिलोवा ने जीते हैं सबसे ज्यादा सिंगल्स टाइटल, पुरुषों में फेडरर हैं टॉप पर, यहां देखें पूरी लिस्ट " href="https://ift.tt/A8lkwqQ" target="">Wimbledon: मार्टिना नवरातिलोवा ने जीते हैं सबसे ज्यादा सिंगल्स टाइटल, पुरुषों में फेडरर हैं टॉप पर, यहां देखें पूरी लिस्ट </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/NucS8Ar

Related Post