
<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs England:</strong> भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम 100 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. इंग्लैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) रहे जिन्होंने 6 विकेट हासिल कर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. अपनी कामयाबी का राज खोलते हुए टॉपली ने कहा कि उन्हें क्रिकेट से ब्रेक रहने का फायदा मिला.</p> <p style="text-align: justify;">टॉपली ने 24 रन देकर छह विकेट लिये. उन्होंने पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन देकर छह विकेट लिये थे. टॉपली ने कहा, ''यह शानदार टीम प्रदर्शन था. यह काफी मायने रखता है. हर किसी का सपना इंग्लैंड के लिये खेलने का होता है. अब रविवार को बड़ा मैच है जिसे जीतकर हम श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेंगे.''</p> <p style="text-align: justify;">सात साल पहले इंग्लैंड के लिये पहला मैच खेलने वाले टॉपली 17 वनडे खेल चुके हैं. चोटों के कारण उनका कैरियर बुरी तरह प्रभावित हुआ लेकिन वह वापसी को भुनाने के लिये बेताब हैं. उन्होंने कहा, ''मैं जितनी बार हो सके, इंग्लैंड के लिये खेलना चाहता हूं और जीत में योगदान देना चाहता हूं. यह सौभाग्य की बात है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बटलर ने की तारीफ</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम एक बार फिर बल्लेबाजी में नाकाम रही लेकिन टॉपली के जुझारूपन की उन्होंने तारीफ की. उन्होंने कहा, ''उसकी कहानी दिलचस्प है. वापसी करके लाडर्स पर छह विकेट लेना शानदार है. उसका अनुभव कठिन था और उसे पता भी नहीं था कि वह दोबारा खेल भी सकेगा या नहीं और उसके बाद इस तरह का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ है.''</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज का फैसला अब रविवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे से होगा.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/YtveD6Q Kohli के बचाव में उतरे रोहित शर्मा, कहा- आप पहले उनका रिकॉर्ड तो देख लें</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1TXpnW5
comment 0 Comments
more_vert