MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Ram Gopal Varma को कैसे मिली ये ‘लड़की’, बताई पूरी कहानी, पॉवर एंड सेन्सुलअलिटी का है पूरा पैकेज

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Meet Ladki: Enter The Girl Dragon Actress:&nbsp;</strong>राम गोपाल वर्मा ने (Ram Gopal Varma) फिल्&zwj;म इंडस्&zwj;ट्री में कई नए चेहरों को लॉन्&zwj;च किया है. इस बार भी एक &lsquo;लड़की&rsquo; लेकर आ रहे हैं, जिसको कैसे उन्&zwj;हें ढूंढा इस बारे में बताया है. &lsquo;लड़की&rsquo; से चौंकिए मत&hellip;यह फिल्&zwj;म का टाइटल है और जिसको उन्&zwj;होंने ढूंढा है वो पूजा भालेकर हैं. राम गोपाल वर्मा इस वक्&zwj;त अपनी फिल्&zwj;म &lsquo;लड़की: एंटर द ड्रैगन गर्ल&rsquo; (Ladki: Enter The Girl Dragon) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और उनके साथ ही इस फिल्&zwj;म से डेब्&zwj;यू करने जा रहीं पूजा भालेकर (Pooja Bhalekar) के बारे में भी सभी जानने को उत्&zwj;सुक हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मार्शल आर्ट्स में निपुण एक्&zwj;ट्रेस की थी तलाश&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">राम गोपाल वर्मा की यह फिल्&zwj;म मार्शल आर्ट्स &nbsp;पर आधारित है. जब उन्&zwj;होंने इस टॉपिक पर फिल्&zwj;म बनाने की सोची तो इसकी कहानी के केंद्र में वह एक महिला को रखना चाहते थे. ऐसे में उन्&zwj;हें एक ऐसी लड़की की तलाश थी जो एक्टिंग के साथ ही मार्शल आर्ट्स में भी निपुण हो और उनकी तलाश पूजा भालेकर पर जाकर खत्&zwj;म हुई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्&zwj;टंट्स में माहिर पूजा भालेकर ने किया इंप्रेस</strong></p> <p style="text-align: justify;">टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा भालेकर को साइन करने के बारे में बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा, &lsquo;&rsquo;किसी ने उनका नाम सुझाया था और इसलिए मैंने उनसे मिलने का फैसला किया. पहले दिन वह अपने पिता के साथ आईं. मैं उनका डेमॉन्&zwj;स्&zwj;ट्रेशन देखकर काफी इंप्रेस हुआ. वह ब्रुस ली से उतनी ही ऑब्सेस्&zwj;ड हैं, जितनी की मैं. मैं ऐसे एक्&zwj;शन सीक्&zwj;वेंस शूट करना चाहता था, जहां एक्&zwj;टर खुद स्&zwj;टंट्स कर सकें और मार्शल आर्ट्स में निपुण हों&rsquo;&rsquo;.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>12 की उम्र से कर रही हैं मार्शल आर्ट्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">राम गोपाल वर्मा ने आगे बताया कि पूजा 12 साल की उम्र से मार्शल आर्ट्स कर रही हैं. उनके मुताबिक, पूजा का फिजिक उनके कैरेक्&zwj;टर और लुक को स्&zwj;क्रीन पर परफेक्&zwj;ट दिखाता है. उन्&zwj;होंने यहां तक कहा कि पूजा के पास सबसे ज्&zwj;यादा परफेक्&zwj;ट बॉडी है, ऐसा पहली बार देखा है और उनमें फाइट करने की ताकत भी है. यह बातें रामू को बिल्&zwj;कुल हटके लगीं. उन्&zwj;होंने पूजा में पॉवर और सेन्&zwj;सुअलिटी का कॉम्बिनेशन पाया और यही उनकी &lsquo;लड़की&rsquo; की तलाश पूरी हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिकिनी में भी फाइट करती आएंगी नजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">चूंकि पूजा (Pooja Bhalekar) कंजर्वेटिव फैमिली से हैं, इसलिए राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने उन्&zwj;हें समझाने में समय लिया. पूजा बिकिनी में बीच पर मर्दों से फाइट करती भी नजर आएंगी. प्रेस कॉन्&zwj;फ्रेंस कर राम गोपाल वर्मा ने पूजा का परिचय कराया है. उनकी फिल्&zwj;म &lsquo;लड़की&rsquo; (Ladki: Enter The Girl Dragon) भारत के अलावा चीन के 40 हजार सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:&nbsp; <a title="Alizeh Agnihotri Debut: Salman Khan की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री खास अंदाज में करेंगी डेब्यू, सामने आई ये डिटेल्स" href="https://ift.tt/YjvRLan" target="">Alizeh Agnihotri Debut: Salman Khan की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री खास अंदाज में करेंगी डेब्यू, सामने आई ये डिटेल्स</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/pj2GN6u