MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rajeev Sen: चारु असोपा से तालाक की अटकलों के बीच राजीव सेन ने शेयर किया पोस्ट, फैमिली के लिए कही बड़ी बात

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Rajeev Sen Charu Asopa Divorce:</strong> टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादी पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है. बीते दिनों में चारु और राजीव के रिश्ते को लेकर माहौल काफी गर्माया हुआ है. बात दोनों के तालाक तक आ पहुंची है. इस बीच चारु के हसबैंड और हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन ने इन तलाक की अटकलों के बीच एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पोस्ट में राजीव सेन ने लिखी बड़ी बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल चारु असोपा और राजीव सेन ने हाल ही में एक दूसरे पर काफी संगीन आरोप भी लगाए हैं. जिसकी वजह से इन दोनों का रिश्ता चर्चा का विषय भी बना हुआ है. अब राजीव सेन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में राजीव ने लिखा है कि भारत में बहुत से बड़े मुद्दे चल रहे हैं जिन पर ब्रेकिंग चलायी जा सकती है. मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वह उन पर ज्यादा ध्यान दें, मुझे, मेरी शादी और मेरी फैमिली को लेकर ध्यान दें प्लीज. मैं सभी फैन्स के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं. ईश्वर आप सभी को ढ़ेर सारी खुशियां दें. <br /><img src="https://ift.tt/EpBVOPY" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>टूटने की कगार पर राजीव और चारु रिश्ता</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौजूदा हालातों के मद्देनजर रखते हुए राजीव सेन और चारु असोपा (Rajeev Sen Charu Asopa) का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है. मालूम हो कि हाल ही में चारु असोपा ने यह बताया था कि राजीव सेन को उन पर भरोसा नहीं है और उन्हें मेरी पहली शादी के बारे में सब कुछ पता था. बता दें कि चारु असोपा की पहली शादी 18 साल की उम्र में 2016 में हुई थी जोकि ज्यादा दिन नहीं टिक सकी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला" href="https://ift.tt/pHR84E3" target="">Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live: Liger से विजय देवरकोंडा का शॉकिंग पोस्टर आया सामने, रामचरण के साथ फिल्म 'आरसी15' में दिखेंगी कियारा आडवानी" href="https://ift.tt/EWNYOt5" target="">Entertainment News Live: Liger से विजय देवरकोंडा का शॉकिंग पोस्टर आया सामने, रामचरण के साथ फिल्म 'आरसी15' में दिखेंगी कियारा आडवानी</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/VkrzsnU