
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Corona Cases Today:</strong> राजस्थान में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. यहां बुधवार को कोरोना वायरस के 246 नए केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही यहां कल दो कोविड 19 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई. प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1438 हुए एक्टिव मरीज</strong><br />चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार को अजमेर और बीकानेर में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है. इसके बाद राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के कारण 9576 मरीजों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में संकम्रण से 246 नये मामले आने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 1438 हो गई है. हालांकि इस दौरान 185 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन शहरों में मिले नए मरीज</strong><br />विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में मिले 246 नए पॉजिटिव मरीजों में से सबसे ज्यादा जोधपुर में मिले हैं. यहां कल कोरोना के 63 नए केस दर्ज किए गए. इसके अलावा जयपुर में 45, बीकानेर में 25, जालौर में 20, अजमेर में 19, उदयपुर में 14, अलवर में 13, नागौर में 8, भीलवाडा-दौसा में 5-5, राजसमंद-सिरोही में 4-4, कोटा-प्रतापगढ-बांसवाड़ा में 3-3 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Unemployment in Rajasthan: बेरोजगारी में देश में दूसरे नंबर पर आया राजस्थान, इतने फीसदी लोगों के पास नहीं है जॉब" href="
https://ift.tt/eF1ut2o" target="_blank" rel="noopener">Unemployment in Rajasthan: बेरोजगारी में देश में दूसरे नंबर पर आया राजस्थान, इतने फीसदी लोगों के पास नहीं है जॉब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajasthan Rain News: राजस्थान में बरसात से तालाब बनी सड़कें, आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश" href="
https://ift.tt/dl4jJEv" target="_blank" rel="noopener">Rajasthan Rain News: राजस्थान में बरसात से तालाब बनी सड़कें, आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/y79OsmI
comment 0 Comments
more_vert