Rahul Gandhi ने दुष्प्रचार और झूठ को बताया बीजेपी-RSS की नींव, कहा-इन्होंने देश को नफरत की आग में झोंक दिया
<p style="text-align: justify;"><strong>Rahul Gandhi On BJP-RSS:</strong> कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी इन दिनों तीन दिवसीय दौरे पर केरल (Kerala) आए हुए हैं. राहुल ने ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि दुष्प्रचार और झूठ ही बीजेपी-आरएसएस की नींव है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश को नफरत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-RSS का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है. राहुल गांधी ने यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को ही अपने तीन दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के पहले दिन वायनाड (Wayanad) पहुंचकर केंद्र की मोदी सरकार (PM Modi Government) पर हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी सरकार पर देश का माहौल खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमलावार होते हुए कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही देश के लोगों को जोड़ने का काम करती है, जबकि आरएसएस और भाजपा देश के लोगों को दंगे में धकेलना चाहती हैं. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">दुष्प्रचार और झूठ ही भाजपा-RSS की नींव है। <br /><br />देश को नफ़रत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-RSS का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है।<br /><br />ये देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी।</p> — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1543164679010193408?ref_src=twsrc%5Etfw">July 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी हिंसा में विश्वास रखती है-बोले राहुल</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि 24 जून को वायनाड स्थित राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कार्यलय में तोड़फोड़ की गई थी. राहुल गांधी ने इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो हिंसा में विश्वास रखते हैं. उन्होंने बीजेपी पर हिंसा करके और धमकी देकर लोगों के व्यवहार को बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. बता दें कि नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. ईडी इस सिलसिले में राहुल गांधी से चार दिन पूछताछ कर चुकी है. जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन भी किया. </p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Shiv Sena Row: उद्धव ठाकरे ने CM शिंदे को शिवसेना से किया बर्खास्त, पार्टी सांसदों का मतभेद मिटाने पर जोर" href="https://ift.tt/4CQJVSm" target="">Shiv Sena Row: उद्धव ठाकरे ने CM शिंदे को शिवसेना से किया बर्खास्त, पार्टी सांसदों का मतभेद मिटाने पर जोर</a></strong></p> <p><strong><a title="Assam Flood: डिब्रूगढ़ में लगातार बारिश के बाद CRPF कैंप में भरा पानी, बाहर निकाले गए जवान" href="https://ift.tt/tESgrNb" target="">Assam Flood: डिब्रूगढ़ में लगातार बारिश के बाद CRPF कैंप में भरा पानी, बाहर निकाले गए जवान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vdYewbB
comment 0 Comments
more_vert