
<p style="text-align: justify;">R Madhavan On Saif Ali Kham: बी-टाउन के टैलेंटेड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने ‘रहना है तेरे दिल में’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और वह अपनी पहली ही फिल्म से छा गए थे. उन्होंने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘3 इडियट्स’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन वह सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि साउथ इंडस्ट्री के भी पॉपुलर स्टार हैं. उनकी सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) ने जबरदस्त वाहवाही बटोरी थी. इसकी कामयाबी का आंकलन आप लगा सकते हैं कि, इस फिल्म का बॉलीवुड में सीक्वल आने वाला है, जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैफ अली खान को विक्रम के रोल में देखने पर बोले आर माधवन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में जहां वेधा का किरदार ऋतिक निभाने वाले हैं, वहीं सैफ अली खान ‘विक्रम’ के रोल में दिखाई देंगे. जबकि तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में आर माधवन ने विक्रम और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने वेधा की भूमिका निभाई थी. हाल ही में, आर माधवन ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के सीक्वल पर बात की है और बताया है कि, वह ऋतिक और सैफ में से किसका रोल देखने के लिए ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक्टर ने कहा, “मैं आपको बहुत कूटनीतिक जवाब नहीं देना चाहता. ऋतिक रोशन दिखने में कमाल के हैं, लेकिन मैं वास्तव में सैफ के प्रदर्शन देखना चाहता हूं, क्योंकि वह मेरा किरदार निभा रहे हैं. मैं जानना चाहता हूं कि, क्या वह मुझे हरा पाते हैं या नहीं. मुझे लगता है कि, वह कर दिखाएंगे.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल, इन दिनों आर माधवन अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) के लिए लाइमलाइट में हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Rocketry: The Nambi Effect Box Office Collection) पर अच्छा कमाल दिखा रही है. रॉकेट्री ने पहले दिन 75 लाख रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन का कलेक्शन शानदार रहा था. दूसरे ने इस फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. उनकी फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: ‘भूल भुलैया 2’ के 200 करोड़ की कमाई के बाद क्या बदल गए कार्तिक आर्यन? कृति सेनन ने बताया सच" href="
https://ift.tt/50IA1kc" target="_blank" rel="noopener">Watch: ‘भूल भुलैया 2’ के 200 करोड़ की कमाई के बाद क्या बदल गए कार्तिक आर्यन? कृति सेनन ने बताया सच</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Taarak Mehta में नए नट्टू काका की एंट्री, घनश्याम नायक के बेटे ने दिया ये रिएक्शन" href="
https://ift.tt/6h5q8CY" target="_blank" rel="noopener">Taarak Mehta में नए नट्टू काका की एंट्री, घनश्याम नायक के बेटे ने दिया ये रिएक्शन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Gfr7L4w
comment 0 Comments
more_vert