
<p style="text-align: justify;"><strong>Imtiaz Ali Preety Living As Couple:</strong> इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बतौर निर्देशक एक अलग ही पहचान है. वह अपनी फिल्‍मों में मॉडर्न लव के नए-नए एंगल तलाशते नजर आते हैं. रियल लाइफ में भी लगता है वह इसी मिजाज के शख्‍स हैं. खबर है कि इम्तियाज अपनी पूर्व पत्‍नी प्रीति (Imtiaz Ali ex wife Preety) के साथ फिर से एक कपल की तरह एक छत के नीचे रहने लगे हैं. सालों पहले दोनों ने तलाक ले लिया था. </p> <p style="text-align: justify;">पिछले काफी समय से इम्तियाज और प्रीति के बीच करीबियां देखने को मिल रही थीं. दोनों एक साथ कई ट्रिप करते दिखे थे. मगर फाइनली पिछले महीने दोनों ने एक कपल के तौर पर फिर से साथ रहने का फैसला किया. टीओआई के हवाले से यह खबर सामने आई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तलाक के सालों बाद बढ़ी थीं नजदीकियां </strong></p> <p style="text-align: justify;">इम्तियाज और प्रीति ने 1995 में शादी रचाई थी, मगर 2012 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. मगर तलाक के बाद भी इम्तियाज को प्रीति की चिंता हमेशा रही. इसी कारण कोरोना की वजह से देश भर में पहली बार लगे लॉकडाउन से पहले वह फिर से प्रीति के साथ रहने लगे. उन्‍होंने अपनी बेटी इदा को भी अमेरिका से अपने पास वापस बुला लिया, जहां वह पढ़ाई कर रही थीं. यह मार्च 2020 की बात है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/kgRrGz2" /></p> <p style="text-align: justify;">जनवरी 2021 में भी वह प्रीति (Imtiaz Ali ex wife Preety) और इदा के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाते नजर आए थे. जून 2021 में केरल भी साथ गए थे. इदा के साथ दोनों के कई पारिवारिक सदस्‍य भी इस ट्रिप पर साथ रहे. जाहिर सी बात है कि साथ में बिताए गए क्‍वालिटी टाइम के दौरान इम्तियाज और प्रीति दोनों को अच्‍छे से यह बात समझ आ गई होगी कि एक दूसरे की जिंदगी में उनकी क्‍या अहमियत है. </p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के रियूनियन पर एक सूत्र ने कहा कि मार्च 2020 में प्रीति के पास इम्तियाज (Imtiaz Ali) के लौटने के बाद दो साल से ज्‍यादा समय लग गया, मगर अंत भला तो सब भला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Masaba Masaba season 2 Trailer: मां नीना के साथ मसाबा फिर मचाने आ रहीं धमाल, ट्रेलर देख बढ़ जाएगी एक्‍साइटमेंट" href="
https://ift.tt/pHLW0A3" target="">Masaba Masaba season 2 Trailer: मां नीना के साथ मसाबा फिर मचाने आ रहीं धमाल, ट्रेलर देख बढ़ जाएगी एक्‍साइटमेंट</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ksB5H0F
comment 0 Comments
more_vert