
<p style="text-align: justify;"><strong>Petrol Diesel Price:</strong> देशभर में तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. बता दें कि तेल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं हुए है. राजधानी दिल्ली में आज 1 लीटर पेट्रोल 96.72 रु/ लीटर जबकि डीजल 89.62 रु/ लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रु व डीजल की कीमत 97.28 रु प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रु, जबकि डीजल का दाम 92.76 रु प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रु प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रु प्रति लीटर है. सरकार ने पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी. इसके बाद पेट्रोल के दामों में अधिकतम 9 रु और डीजल के दामों में 7 रु की कमी देखी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे देखें अपने शहर के दाम</strong><br />इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर जाकर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजे. पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS करके पता कर सकते हैं. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट पर जाकर देखना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब-कब बदलते है दाम </strong><br />बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6.00 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6.00 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में Excise Duty, Dealer Commission और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पर Petrol rate and Diesel rate रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है प्रमुख महानगरों में कीमत:</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज 1 लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शहर डीजल पेट्रोल</strong><br /><strong>दिल्ली </strong>89.62 96.72<br /><strong>मुंबई </strong>97.28 111.35<br /><strong>चेन्नई </strong>94.24 102.63<br /><strong>कोलकाता </strong>92.76 106.03</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट :</strong> पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Indian Railway Rules: ट्रेन के दो टिकट लिए, लेकिन अकेले यात्रा करनी पड़ी तो क्या TT मेरी टिकट बेच सकता है? जानें क्या है नियम" href="
https://ift.tt/cIZtGR0" target="">Indian Railway Rules: ट्रेन के दो टिकट लिए, लेकिन अकेले यात्रा करनी पड़ी तो क्या TT मेरी टिकट बेच सकता है? जानें क्या है नियम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PPF Rules: पीपीएफ खाते के मैच्योरिटी से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर किसे मिलेगा क्लेम? जानें" href="
https://ift.tt/ndZrWql" target="">PPF Rules: पीपीएफ खाते के मैच्योरिटी से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर किसे मिलेगा क्लेम? जानें</a></strong></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SBRTasb
comment 0 Comments
more_vert