<p style="text-align: justify;"><strong>Pavitra Punia On Marriage Plans With Eizaj Khan:</strong> पवित्रा पुनिया और एजाज खान छोटे पर्दे के चर्चित कपल हैं. बिग बॉस सीजन 14 के बाद से दोनों आए दिन लाइमलाइट में रहते हैं. शो के दौरान परवान चढ़ा इनका प्यार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां देखकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाते हैं कि जल्द दोनों के घर में शहनाई बजेंगी. अब अपनी शादी को लेकर खुद एक्ट्रेस ने खुलकर बातचीत की है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने कहा, 'हर कोई हमेशा हमसे हमारी शादी के बारे में पूछता है, लेकिन ईमांदारी से कहूं तो हमारी बॉन्डिंग एक मैरिड कपल जैसी ही है. अब रही बात ऑफिशियली वेडिंग डेट एलान करने की, तो यह हमारे हाथ में नहीं है. हम पिछले साल से प्लानिंग कर रहे हैं और इस साल भी हमने शादी करने के लिए सोचा है. हमारी शादी बहुत झटपट होने वाली है, क्योंकि हमारी जिंदगी फिल्हाल पैक्डअप है. हम बहुत कोशिश कर रहे हैं कि इस बिजी शेड्यूल में हम अपनी शादी के लिए भी जगह बना पाएं'. पवित्रा और एजाज (Eijaz Khan) एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. दोनों के प्यार की शुरुआत 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर से हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीरियल नागमणि में कर रही हैं धमाल </strong><br />बताते चलें कि पवित्रा पुनिया इन दिनों सीरियल 'नागमणि' (Naagmani) में नजर आ रही हैं. शो में वह एक चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं. वैसे देखा जाए तो पवित्रा अकसर अलग-अलग भूमिका में नजर आती है. उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शो किए है. 'नागिन', 'बालवीर रिटर्न्स', 'अलादीन' जैसे कई शोज में वह अपने खूंखार किरदार से फैंस का दिल जीत चुकी हैं. सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' (Ye Hai Mohabatein) में भी उनके निगेटिव रोल को काफी पसंद किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/fUzOhjt Weds Manu 3: पर्दे पर एक बार फिर 'मनु' का रोल करने पर बोले आर माधवन, सुनकर निराश हो सकते हैं फैंस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/oJOrC0p Jugg Jeeyo Box Office: पहले हफ्ते में जुग जुग जियो का निकला दम, बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ की हुई कमाई</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/DRjvLZo
comment 0 Comments
more_vert