<p style="text-align: justify;"><strong>Pat Cummins Weds Becky Boston:</strong> ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी पार्टनर बेकी बोस्टन (Becky Boston) के साथ शादी रचा ली है. न्यू साउथ वेल्स के शहर बायरॉन बे के एक लग्जरी विला में यह कपल शादी के बंधन में बंधा. शादी समारोह में इनका 9 माह का बेटा एल्बी भी शामिल रहा. पैट और बेकी के परिवार और दोस्तों के साथ-साथ कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी इस सेरेमनी में नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;">अभी तक इस कपल की शादी की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शादी की रस्मों के दौरान बेकी ने सफेद गाउन और पैट ने ब्लैक सूट पहन रखा था. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन और स्पिनर नाथन लियॉन इस दौरान पूरे वक्त सेरेमनी में मौजूद रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड से हैं बेकी बोस्टन</strong><br />पैट कमिंस की पार्टनर बेकी बोस्टन इंग्लैंड की रहने वाली हैं और पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. वह कमिंस से करीब ढाई साल बड़ी हैं. बेकी एक ऑनलाइन स्टोर के जरिए लग्ज़री होम फर्निशिंग चीजें ऑनलाइन बेचती हैं. बेकी एक फॉर्म की मालकिन भी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रिकेट स्टेडियम में अक्सर दिखाई देती हैं बेकी</strong><br />बेकी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने पार्टनर पैट कमिंस के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. उन्हें स्टेडियम में कमिंस को प्रोत्साहित करते भी देखा गया है. वह पैट कमिंस के मैच देखने के लिए अक्सर इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया आती रहती हैं. एशेज सीरीज के दौरान भी वह इंग्लैंड की जगह ऑस्ट्रेलिया को चियर करती दिखाई देती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साल 2014 से साथ में हैं पैट और बेकी</strong><br />पैट और बेकी साल 2014 से साथ में हैं. दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर साल 2014 से एक-दूसरे की फोटो देखी जा सकती है. पैट कमिंस ने लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2020 में बेहद ही रोमेंटिक अंदाज में बेकी को प्रपोज किया था. कमिंस उन्हें एक पिकनिक स्पॉट पर लेकर गए थे और घुटनों के बल बैठकर बेकी को शादी के लिए मनाया था. यह बात बैकी ने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल पिता बने थे पैट कमिंस</strong><br />यह कपल लंबे वक्त से शादी करना चाहता था लेकिन कोरोना के कारण इसमें देर होती गई. इसी बीच अक्टूबर 2021 में यह कपल माता-पिता भी बन गए. इनके बेटे का नाम एल्बी बोस्टन कमिंस है. दोनों ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CWG 2022: देश को पहला मेडल दिलाने वाले संकेत के पिता चलाते हैं पान की दुकान, ऐसी है इस वेटलिफ्टर की कहानी " href="
https://ift.tt/lnpyPs9" target="">CWG 2022: देश को पहला मेडल दिलाने वाले संकेत के पिता चलाते हैं पान की दुकान, ऐसी है इस वेटलिफ्टर की कहानी </a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PV Sindhu: पेरिस ओलंपिक है पीवी सिंधु का अल्टीमेट गोल, कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने को लेकर कही ये बात " href="
https://ift.tt/x8usK5C" target="">PV Sindhu: पेरिस ओलंपिक है पीवी सिंधु का अल्टीमेट गोल, </a><a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/phVmcWa" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a><a title="PV Sindhu: पेरिस ओलंपिक है पीवी सिंधु का अल्टीमेट गोल, कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने को लेकर कही ये बात " href="
https://ift.tt/x8usK5C" target=""> में मेडल जीतने को लेकर कही ये बात </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CZKn7Qx
comment 0 Comments
more_vert