
<p style="text-align: justify;"><strong>Arshdeep Singh T20 World Cup Team India:</strong> टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया. अर्शदीप टी20 टीम के बाद वनडे टीम में शामिल किए गए. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने अर्शदीप की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि वे भारत के लिए टी20 विश्वकप के लिए अच्छे विकल्प है. कनेरिया ने इसका कारण भी बताया है.</p> <p style="text-align: justify;">कनेरिया का कहना है कि अर्शदीप टी20 वर्ल्डकप के साथ-साथ एशिया कप के लिए बेहतरीन विकल्प है. उन्होंने इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, ''मेरी बात याद रखना. अर्शदीप तीसरा वनडे खेलेंगे और प्रभावी प्रदर्शन करेंगे. अर्शदीप के पास कला है और वे जब गेंदबाजी करते हैं तो दिमाग का इस्तेमाल करते हैं. वे सेंसिबल होकर गेंदबाजी करते हैं और विकेट लेना जानते हैं. वह भारतीय टीम के लिए टी20 विश्वकप के लिए बेहतरीन विकल्प और हो सकता है एशिया कप के लिए भी. एशिया कप का आयोजन दुबई में होगा और वे वहां सफल हो सकते हैं.'' </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने टी. नटराजन का भी जिक्र किया. कनेरियना ने कहा, ''मैं नटराजन को भी भारत के लिए फिर से खेलते हुए देखना चाहता हूं. उन्होंने जैसा ऑस्ट्रेलिया में किया था, वैसा प्रभाव फिर से डाल सकते हैं. वे बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन फिलहाल भारत के पास अच्छा बॉलिंग अटैक है.''</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि अर्शदीप का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 10 पारियों में 21 विकेट लिए हैं. जबकि लिस्ट ए की 16 पारियों में 21 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने टी20 मैचों में 58 विकेट झटके हैं. अर्शदीप ने अभी तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. इसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/vy7zVSh vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज में टी20 मैचों में भारत का जानें कैसा रहा रिकॉर्ड, देखें किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/fhSWuEG वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया, 29 जुलाई से होना है मुकाबला</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Xs4oLOh
comment 0 Comments
more_vert