
<p style="text-align: justify;"><strong>Mutual Fund Investment:</strong> आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) की 7 स्कीमों के आंकड़ों को देखें तो अच्छा रिटर्न लोगों को मिला है. आपको बता दे कि सिर्फ पिछले 1 साल में 14 से 20 फीसदी का रिटर्न पाकर निवेशको में भारी ख़ुशी है. इसमें भारत कंजम्प्शन फंड (Bharat Consumption Fund), इक्विटी एवं डेट (Equity & Debt), मल्टी असेट (Multi Asset), रिटायरमेंट प्योर इक्विटी फंड (Retirement Pure Equity Fund) और एफएमसीजी फंड (FMCG Fund) शामिल हैं. म्यूचुअल फंड जानकारों की माने तो इस फंड हाउस की स्ट्रेटेजी स्कीम को कम रिटर्न देने से रोकने की है. पिछले 1 साल से इस फंड हाउस ने वैल्यू स्ट्रेटेजी का पालन कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7 से 13 फीसदी का मिला रिटर्न</strong><br />बीते 1 साल में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की कई स्कीम ने 7 से 13 फीसदी तक रिटर्न दिया है. इसमें लार्ज एंड मिड कैप (Large & Mid Cap), इंडिया अपोर्च्युनिटीज फंड (India Opportunities Fund), डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड (Dividend Yield Equity Fund), वैल्यू डिस्कवरी फंड (Value Discovery Fund) और एमएनसी फंड (MNC Fund) ने कैटेगरी की तुलना में ज्यादा रिटर्न दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>SIP और STP में करें निवेश</strong><br />फंड हाउस के मुख्य निवेश अधिकारी एस.नरेन की माने तो उनका जो भी फैसला था, वह एक अच्छा फैसला साबित हुआ है. फंड हाउस पावर और ऊर्जा सेक्टर में ‌ओवऱवेट है. एफएमसीजी में निवेश किया जबकि मेटल में अपने निवेश को कम किया. नरेन ने कहा कि वह अभी भी निवेशकों को एसआईपी (SIP) और एसटीपी (STP) के निवेश में की सलाह दे रहे हैं. वह लगातार उन स्कीमों में निवेश की सलाह देंगे जो अलग-अलग असेट क्लास की हैं. इस रिटर्न के पीछे जो रणनीति रही है वह स्थिर निवेश की प्रक्रिया और एक टीम का फ्रेमवर्क रहा है. हमने उन नामों से दूरी बनाई, जो हमारे फ्रेमवर्क के अनुसार नहीं थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>युद्ध का पड़ा असर </strong><br />भारतीय शेयर बाजार (India Stock Exchange) में पिछला 1 साल भारी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. इस दौरान विदेशी निवेशकों की बाजार से रिकार्ड निकासी की हो गई. इसी समय रूस और यूक्रेन के बीच (Russia Ukraine War) युद्ध शुरू हुआ. वही महंगाई की ऊंची दरों (Inflation Rate) ने पूरी दुनिया के शेयर बाजारों को अपनी चपेटे में ले लिया. इस दौरान भारतीय शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने महज 1.41 फीसदी का रिटर्न दिया है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/5D2ouR0 Yatra: एयरपोर्ट पर चेक-इन करने में अब नहीं लगेगा वक्त, जल्द डिजिटल होगा पूरा प्रोसेस</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/kCTNDax Fact Check: क्या व्हाट्सएप के जरिए अग्निपथ स्कीम का हो रहा है रजिस्ट्रेशन? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0rNiTfI
comment 0 Comments
more_vert