Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने फर्ज़ी वकील को किया गिरफ्तार, लोगों की शिकायत कर वसूली करने का आरोप
<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Police:</strong> मुंबई के कुलाबा पुलिस (Colaba Police) ने एक 42 साल के फर्ज़ी वकील (Fake Lawyer) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख़्स का नाम सलीम शेख़ (Salim Sheikh) उर्फ़ सलीम BEST उर्फ़ सलीम कुरेशि बताया जा रहा है. भायखला के रहने वाले 52 साल के एक्टिविस्ट अफज़ल हाजी खान ने ABP न्यूज़ को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि सलीम नाम का शख़्स किसी एडवोकेट के नाम का इस्तेमाल कर फर्ज़ी लेटर हेड तैयार कर लोगों की शिकायत करता है और उनसे वसूली करता है.</p> <p style="text-align: justify;">जिसके बाद अफज़ल ने इस बात की जानकारी BEST विभाग को दी और इसके कारनामों का खुलासा किया. इसके बाद फिर BEST ने साल 2018 में जांच शुरू की और कोर्ट से पता लगाया कि क्या इस नाम का कोई वकील उनके रिकोर्ड पर है और जवाब ना में आया. फिर जाकर 2022 में BEST ने उसके फ़र्ज़ीवाड़े की शिकायत क़ुलाबा पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया. BEST के सीनियर विजिलेंस अधिकारी दत्तात्रेय माने ने पुलिस को बताया कि एडवोकेट मानसांघानी एंड संस नाम का बनावट लेटरहेड तैयार कर उसका इस्तेमाल कर BEST से महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा कर उसका इस्तेमाल खुद के फायदे के लिए करता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई धाराओं में दर्ज हुआ मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">शिंदे की शिकायत पर कुलाबा पूलिस ने IPC की धारा 420, 465, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया और सलीम को गिरफ़्तार किया गया. अफज़ल ने आगे बताया की सलीम पर इसके पहले भी कई मामले दर्ज है जहां पर वो लोगों के BEST के मीटर से छेड़छाड़ करता था और फिर उनकी शिकायत कर परेशान करता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Parliament Session: संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने पूछा- क्यों नहीं आए PM मोदी?" href="https://ift.tt/DUbZAG3" target="">Parliament Session: संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने पूछा- क्यों नहीं आए PM मोदी?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="नए भारत में हक मांगने पर होगी गिरफ्तारी, भविष्य उजाड़ रही तानाशाह सरकार- राहुल गांधी" href="https://ift.tt/nLpliuI" target="">नए भारत में हक मांगने पर होगी गिरफ्तारी, भविष्य उजाड़ रही तानाशाह सरकार- राहुल गांधी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/EsMFmOY
comment 0 Comments
more_vert