<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Covid-19:</strong> मुंबई में कोरोना (Corona) के मामलों में पिछले दो दिन से गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को शहर में संक्रमण के 1,265 मामले दर्ज होने के एक दिन बाद शुक्रवार को मुंबई में नए कोविड मामलों की संख्या में कमी आई. दरअसल शहर में शुक्रवार को 978 नए कोविड -19 मामले और दो मौतें दर्ज की गईं, जिससे अब मुंबई में कुल संक्रम के मामलों की संख्या 1,113,470 हो गई है. वहीं दो प्रतिशत की गिरावट के साथ, शहर का टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) गुरुवार को 10 प्रतिशत के मुकाबले शुक्रवार को 8 प्रतिशत रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई में 9 हजार से ज्यादा हैं कोविड के एक्टिव मरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल मुंबई में एक्टिव केसों की संख्या 9,710 हो गई है. वहीं, शहर में कुल मृत्यु संख्या बढ़कर 19,612 हो गई है, वहीं शुक्रवार को 1,896 मीरजों ने कोरोना को मात भी दी जिससे कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10,84,148 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जून में मुंबई में मई की तुलना में बढ़े 9 गुना मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को 3,249 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए, जिसके बाद नए मामलों की कुल संख्या बढ़कर 79,79,363 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में चार मौतें भी हुईं, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,929 हो गई है. गौरतलब है कि, मुंबई और महाराष्ट्र में कोविड के मामले जून के महीने में मई की तुलना में नौ गुना बढ़े.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/dN9tfnD News: बॉम्बे हाईकोर्ट ने हफ्ते की गर्भवती रेप पीड़िता को दी गर्भपात की अनुमति, जानिए क्या है पूरा मामला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/rqOBIw9 Line 3 Car Shed News: 'मेट्रो कारशेड का निर्माण मुंबईकरों की सेहत के साथ खिलवाड़' कांग्रेस ने की शिंदे सरकार की आलोचना</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/vdYewbB
comment 0 Comments
more_vert