<p style="text-align: justify;"><strong>Fawad Khan's Role In Ms Marvel:</strong> फैंस फवाद खान (Fawad Khan) को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) में डेब्यू करते देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. पाकिस्तानी अभिनेता इस बात की पहले ही पुष्टि कर चुके थे कि वो 'मिस मार्वल' (Ms Marvel) में नजर आएंगे, लेकिन मार्वल स्टूडियोज ने सीरीज में उनकी भूमिका पर सस्पेंस बना कर रखा था. 'मिस मार्वल' के एपिसोड 4 में फवाद खान की एंट्री के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">चौथे एपिसोड में कमला खान (Iman Vellani ) अपनी नानी के बुलाने पर अपनी मां मुनीबा खान (Zenobia Shroff) के साथ पाकिस्तान पहुंची हैं. यहां कमला उस रेलवे स्टेशन को देखती हैं, जहां से उनकी नानी सना (Samina Ahmed) अपने पिता हसन (Fawad Khan) के साथ कराची पहुंची थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फवाद खान के किरदार से उठा पर्दा:</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस सीन में एक फोटो फ्रेम दिखाई देता है, जो कमला के पर नाना का है. प्रशंसकों का मानना है कि इस तस्वीर में नजर आ रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी स्टार फवाद खान हैं. फवाद खान पहले ही ये खुलासा कर चुके थे कि वो 'मिस मार्वल' में एंट्री लेने वाले हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘हां, मैं हूं. मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता, अब तो मैं झूठ नहीं बोल सकता, वो तो उन्होंने खुद न्यूज लगा दी है.’ फवाद खान की एंट्री को देख उनके फैंस काफी एक्साइडेट हो गए हैं. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/MsMarvel?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MsMarvel</a> raise your hand if you yelled on the top of your lungs fell on your knees ran a lap around the house when you saw fawad khan 🙋🏽‍♀️🙋🏽‍♀️🙋🏽‍♀️</p> — L 😗“👹STRACCHIATELLA WITH A FLAKE IN IT👹” (@marvelhousehold) <a href="
https://twitter.com/marvelhousehold/status/1542150147680993281?ref_src=twsrc%5Etfw">June 29, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">me at the fawad khan reveal <a href="
https://t.co/HXa8v7ilQb">
pic.twitter.com/HXa8v7ilQb</a></p> — amna (@beingamna) <a href="
https://twitter.com/beingamna/status/1542281189691723779?ref_src=twsrc%5Etfw">June 29, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">फवाद खान (Fawad Khan) की इस छोटी सी झलक को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में फवाद की पूरी तरह से एंट्री होगी. बता दें फवाद खान के साथ इस एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की भी एंट्री हो गई है जो कि एक्शन करते नजर आ रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला" href="
https://ift.tt/pHR84E3" target="">Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Entertainment News Live: Liger से विजय देवरकोंडा का शॉकिंग पोस्टर आया सामने, रामचरण के साथ फिल्म 'आरसी15' में दिखेंगी कियारा आडवानी" href="
https://ift.tt/EWNYOt5" target="">Entertainment News Live: Liger से विजय देवरकोंडा का शॉकिंग पोस्टर आया सामने, रामचरण के साथ फिल्म 'आरसी15' में दिखेंगी कियारा आडवानी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VkrzsnU
comment 0 Comments
more_vert