MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

MS Dhoni घुटने की चोट से परेशान, सड़क किनारे वैद्य से सिर्फ 40 रुपये में करा रहे इलाज

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>MS Dhoni injury:</strong> भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इन दिनों घुटनों के दर्द से परेशान हैं. माही अपने घुटनों का इलाज रांची (ranchi) के पास एक गांव में पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों को देखनेवाले वैद्य से करवा रहे हैं. जंगली जड़ी-बूटियों की मदद से पारंपरिक तौर पर इलाज करने वाले वैद्य बंधन सिंह खरवार (Bandhan Singh Kharwar) ने बताया कि वह प्रत्येक मरीज की तरह धोनी से भी दवा की एक खुराक के लिए 40 रुपये चार्ज करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर नहीं ले जा सकते दवा</strong><br />वैद्य रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर लापुंग थाना क्षेत्र के कातिंगकेला में पिछले 28 सालों से पेड़ के नीचे टेंट लगाकर कई तरह की बीमारियों का इलाज करते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से हर चार दिन के अंतराल पर धोनी आकर दवा की खुराक लेते हैं. दरअसल वैद्य हड्डियों की बीमारी के इलाज के लिए जो दवा तैयार करते हैं, उसे मरीजों के लिए घर ले जाने की सुविधा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>माही को नहीं पहचान पाए वैद्य</strong><br />धोनी के पहले उनके माता-पिता ने इस वैद्य से इलाज कराया था. उन्हें राहत मिली तो धोनी भी वहां पहुंचे. वैद्य बंधन सिंह खेरवार ने कहा कि वह शुरू में न तो धोनी के माता-पिता को पहचानते थे और न ही पहली बार में धोनी को पहचान पाये. उन्होंने भी अपने बारे में कुछ नहीं बताया. जब आस-पास के युवाओं ने उनके साथ फोटो के लिए भीड़ लगायी तब उन्हें इसकी जानकारी हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सामान्य मरीज की तरह आते हैं</strong><br />वैद्य (Bandhan Singh Kharwar) ने बताया कि धोनी (MS Dhoni) बिना सामान्य मरीज की तरह आते हैं. उनमें बड़ा आदमी होने का कोई गुरुर नहीं है. हालांकि अब हर चार दिन पर धोनी के यहां पहुंचने की खबर से उनके फैंस की काफी भीड़ जुटने लगी है. इसलिए अब वह गांव पहुंचकर गाड़ी में ही बैठते हैं, जहां उन्हें दवा की खुराक दी जाती है. पिछले एक महीने के दौरान गांव के कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/dUWxO0T vs ENG: बुमराह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान, जानिए इससे पहले किन खिलाड़ियों ने संभाली कमान और कैसा रहा उनका प्रदर्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/KORWSpX वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के और करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, जानिए टीम इंडिया कैसे कर सकती है क्वालीफाई</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/8geam3A