Maharashtra Politics: मेट्रो-3 कार शेड प्रोजेक्ट पर पर्यावरण प्रेमियों के साथ आप का प्रदर्शन, प्रियंका चतुर्वेदी ने कही ये बात
<p style="text-align: justify;"><strong>Metro -3 Car Shed Project:</strong> पर्यावरणविदों (environment lovers) ने मेट्रो-3 कार शेड परियोजना (Metro -3 Car Shed Project) को लेकर नए सिरे से लड़ाई की तौयारी शुरू कर दी है. क्योंकि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई वाली नयी सरकार ने इसे मुंबई के आरे वन क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव दिया है. इस 1,800 एकड़ में फैले वन क्षेत्र को अक्सर शहर का हरित फेफड़ा (Green Lungs) कहा जाता है. आरे वन में तेंदुओं के अलावा जीव-जंतुओं की करीब 300 प्रजातियां पायी जाती हैं. यह उपनगर गोरेगांव में स्थित है तथा संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से जुड़ा है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने हाल में राज्य के महाधिवक्ता और प्रशासन को कांजुर मार्ग के बजाय आरे कॉलोनी में कार शेड बनाने का प्रस्ताव सौंपने का निर्देश दिया है. वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ने कांजुर मार्ग को कार शेड के लिए चुना था. </p> <p style="text-align: justify;">अब आरे वन में मेट्रो कार शेड बनने के खिलाफ आज आरे जंगल में पर्यावरण प्रेमी, आम आदमी पार्टी और शिवसेना विरोध प्रदर्शन करते नजर आई. आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति मेनन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज आरे कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ी. प्रीति मेनन ने एबीपी न्यूज को बताया के हनुमान चालीसा पढ़ने का कारण यह है के वह हनुमान जी से प्रार्थना करती है के यह निर्णय पीछे लिया जाए. यह मेट्रो कार शेड कंजूरमर्ग में बन सकता है लेकिन फिर भी आरे वन में कार शेड बनाने का निर्णय लिया गया है. आरे की जमीन खाने का मंसूबा है, हमें मेट्रो चाहिए लेकिन पर्यावरण को खतम कर के नहीं. हम शुरू से इस अभियान से जुड़े हुए हैं. हम जेल जाने के लिए तयार है लेकिन पेड़ कटने नहीं देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हम शुरू से इस निर्णय के खिलाफः प्रियंका चतुर्वेदी</strong><br />हनुमान के वानर सेना जंगलों में रहती है और उसी जंगल को यह सरकार काटने जा रही है. हनुमान चालीसा का पाठ कोई भी कहीं भी कर सकता है. हमें कोई रोक नहीं सकता है. वहीं शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले पर एबीपी न्यूज से कहा, हम शुरू से इस निर्णय के खिलाफ है और शुरू से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार पर्यावरण को खत्म करने का काम कर रही है. उद्धव ठाकरे ने निर्णय लिया था के मुंबई को बचाना है. आज बीजेपी खुद हिंदू धर्म के खिलाफ यह निर्णय ले रही है. हनुमान जी यही कहेंगे के आप संकट हरण है और इसीलिए मुंबई से इस संकट को दूर कीजिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पर्यावरण प्रेमियों की अपील आरे वन में कंक्रीट नहीं चाहिए</strong><br />एक पर्यावरण प्रेमी ने एबीपी न्यूज से कहा,आरे वन में कंक्रीट नहीं चाहिए, यह जमीन हमारी मां है, हमें संभालती है, हर एक चीज इसी जमीन से निकलती है. अगर यह मेट्रो कार शेड बन तो मुंबई की तबाही यही से शुरू होगी 2019 में भी हम इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. आज नई सरकार को कुर्सी जैसे मिली वैसे ही उन्होंने यह निर्णय लिया. 4 अक्टूबर को जब 29 लोगों के प्रदर्शन के चलते जेल भेजा गया था तब हम वहां मौजूद थे. एकनाथ शिंदे को आह्वान करना चाहते है अगर आरे का एक भी पेड़ काट तो पूरा मुंबई सड़क पर आ जाएगी. एकनाथ शिंदे अगर हिम्मत है तो यहां आओ और पेड़ काट कर दिखाओ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पर्यावरण प्रेमी प्रिया हुई भावुक</strong><br />प्रिया ने बताया के वह किसी पार्टी से नहीं है वह एक पर्यावरण प्रेमी है और जब उन्हे यह खबर पता चली तबसे वह काफी भावुक हो गई. आज इस आंदोलन में जब वो शामिल हुए तब सब को देख कर वह और भावुक हुई. प्रिया ने बताया के उन्हे इस आंदोलन के लिए पैसे नहीं मिल रहे है लेकिन वह खुद के मन से इस आंदोलन में शामिल हुई है. प्रिया ने कहा के उन्हें एकनाथ शिंदे पर पूरा भरोसा है और वह उम्मीद करती है के यह निर्णय पीछे लिया जाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पर्यावरण प्रेमी यूसुफ - रिक्शा ड्राइवर , रिक्शा को पौधों से सजाया है</strong><br />पर्यावरण प्रेमी यूसुफ ( (environment lover Yusuf) ने बताया के पर्यावरण ( (environment) के लिए रिक्शा (Rikshwa) को सजाया है. 5 सालों से इसी तरह रिक्शा के साथ वह सवारी लेते आ रहे हैं. जी यात्री इस रिक्शा में बैठते है उन्हे वह पर्यावरण का महत्त्व समझते है और जागरूक करने की कोशिश करते है. यूसुफ (Yusuf) ने बताया के जबतक निर्णय पीछे नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन (Protest) जारी रहेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/CmAIWUT Politics: </strong></a><strong><a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/7pFaw2L" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> का विधानसभा में बड़ा बयान</strong><strong>, </strong><strong>कहा - </strong><strong>'</strong><strong>ये शिवेसना और बीजेपी की सरकार है</strong><strong>'</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/CmAIWUT Politics: </strong><strong>महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे गुट </strong><strong>Vs </strong><strong>ठाकरे गुट</strong><strong>, </strong><strong>व्हिप के उल्लंघन को लेकर किस पर गिरेगी गाज</strong><strong>?</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/SBRTasb
comment 0 Comments
more_vert