Lottery News: खेल-खेल में खरीदा 30 रुपये का लॉटरी टिकट, अगले दिन चमक गई किस्मत
<p style="text-align: justify;"><strong>Kerala State Lottery:</strong> दुनिया में ज्यादातर इंसान रातोंरात अमीर बनने का ख्वाब देखता है. कई लोग अचानक से अमीर बन जाते हैं. केरल में कुछ ऐसा ही हुआ. केरल में एक शख्स ने महज 30 रुपये का लॉटरी टिकट (Lottery Ticket) खरीदा और उसकी किस्मत वाकई में चमक गई. महज 30 रुपये का टिकट खरीदकर शख्स मालामाल हो गया. केरल स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट की ओर से श्रीत्री शक्ति एसएस-322 (Sthree Sakthi SS-322) लॉटरी के परिणामों की मंगलवार को कर दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">केरल लॉटरी विभाग की ओर से रिजल्ट की घोषणा के बाद पहले पुरस्कार के लिए विजेता को 75 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. परिणाम स्टेट लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट keralalotteryresult.net पर उपलब्ध है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लॉटरी से चमकी किस्मत</strong></p> <p style="text-align: justify;">केरल लॉटरी विभाग की ओर से मंगलवार को श्रीत्री शक्ति एसएस-322 लॉटरी के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. लॉटरी ड्रा केरल लॉटरी विभाग द्वारा गोर्की भवन में आयोजित किया गया. एक लॉटरी टिकट की कीमत 30 रुपये है. लाइव परिणाम दोपहर तीन बजे ही आ गए थे, जबकि पूरा परिणाम शाम 4 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले पुरस्कार के लिए 75 लाख का इनाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">केरल के श्रीत्री शक्ति एसएस-322 (Sthree Sakthi SS-322) लॉटरी (Lottery) में पहला पुरस्कार (First Prize) जीतने वाले विजेता को 75 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. दूसरा पुरस्कार जीतने वाले विजेता को 10 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. सांत्वना पुरस्कार (Consolation Prize) के तौर पर 8000 रुपये की राशि दी जाएगी. केरल लॉटरी परिणामों के साथ विजेता संख्याओं को सत्यापित कर लें. 30 दिनों के अंदर विजेता टिकटों को सरेंडर कर इनामी राशि का दावा कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Hyderabad Cyber Crime: हाईकोर्ट के जज का फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर भेजा मैसेज, लगाया 2 लाख रुपये का चूना" href="https://ift.tt/2PqfghL" target="">Hyderabad Cyber Crime: हाईकोर्ट के जज का फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर भेजा मैसेज, लगाया 2 लाख रुपये का चूना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Odisha: पाइका मेमोरियल के लिए ओडिशा सरकार ने दी 9 एकड़ से ज्यादा की जमीन, पाइका विद्रोह की याद में बनेगा स्मारक" href="https://ift.tt/ponvyFY" target="">Odisha: पाइका मेमोरियल के लिए ओडिशा सरकार ने दी 9 एकड़ से ज्यादा की जमीन, पाइका विद्रोह की याद में बनेगा स्मारक</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0rNiTfI
comment 0 Comments
more_vert