<p style="text-align: justify;"><strong>Ananya Panday Liger Trailer:</strong> विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) का जब से ऐलान हुआ है तब से फैंस इस फिल्म के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इन दोनों ही सितारों के लिए बेहद खास है, क्योंकि 'लाइगर' से जहां विजय अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं तो वहीं अनन्या पांडे भी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से दक्षिण फिल्मों में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. फिल्म का इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए हम एक उत्साहित कर देने वाला अपडेट लेकर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेकर्स जल्द ही 'लाइगर' का ट्रेलर जारी कर सकते हैं. फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, मेकर्स जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर सकते हैं. इसी बीच विजय देवरकोंडा के एक ट्वीट ने भी फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है. इस ट्वीट के बाद उन्हें लग रहा है कि 'लाइगर' का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Coming.</p> — Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) <a href="
https://twitter.com/TheDeverakonda/status/1542728054136782849?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">विजय देवरकोंडा ने शुक्रवार की सुबह एक ट्वीट कर लिखा, 'आ रहे हैं.' एक्टर ने बस इतना ही लिखा कि उनके फैंस काफी एक्साइडेट हो गए. वो अब मान कर बैठ गए हैं कि कल यानि शनिवार को 'लाइगर' का ट्रेलर लॉन्च होगा. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इंडिया तैयार हो जाओ, वो आ रहा है. इस कमेंट के साथ हैशटैग 'लाइगर' भी लिखा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'अब समय आ गया है, हम कल भारत हो हिला देंगे. लाइगर कल लोड होगी.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">And It's Time We Gonna Shake India From Tomorrow Onwards 🤙<a href="
https://twitter.com/hashtag/Liger?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Liger</a> Loading.. Tomorrow ⏳<a href="
https://twitter.com/TheDeverakonda?ref_src=twsrc%5Etfw">@TheDeverakonda</a> || <a href="
https://twitter.com/hashtag/VijayDeverakonda?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#VijayDeverakonda</a> <a href="
https://t.co/67ECGmedva">
pic.twitter.com/67ECGmedva</a></p> — The Deverakonda Army _ (@TeamVDArmy) <a href="
https://twitter.com/TeamVDArmy/status/1542730679951056896?ref_src=twsrc%5Etfw">July 1, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइगर से माइक टायसन का इंडियन सिनेमा में डेब्यू:</strong></p> <p style="text-align: justify;">'लाइगर' बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जोकि हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में दुनियाभर में रिलीज होगी. 'लाइगर' फिल्म में विजय देवरकोंडा एक मार्शल आर्ट फाइटर और दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन के प्रतिद्वंद्वी के रूप में नजर आएंगे. ये माइक टायसन और अनन्या पांडे की पहली तेलुगू फिल्म होगी. 'लाइगर' में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं, वहीं करण जौहर (Karan Johar) 'लाइगर' (Liger) को प्रोड्यूस कर रहे हैं. 25 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kareena Kapoor Khan: लंदन में फैमिली के साथ कुछ इस अंदाज में टाइम स्पेंड कर रही हैं करीना कपूर, सामने आई ये तस्वीर" href="
https://ift.tt/pAe56DQ" target="">Kareena Kapoor Khan: लंदन में फैमिली के साथ कुछ इस अंदाज में टाइम स्पेंड कर रही हैं करीना कपूर, सामने आई ये तस्वीर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पति के बिना Mandira Bedi ने कैसे गुजारे 365 दिन? Raj Kaushal की पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस ने किया एक खास आयोजन" href="
https://ift.tt/y9uBgNR" target="">पति के बिना Mandira Bedi ने कैसे गुजारे 365 दिन? Raj Kaushal की पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस ने किया एक खास आयोजन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/DRjvLZo
comment 0 Comments
more_vert