MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Koffee with Karan में Alia Bhatt ने GK क्विज में शाहरुख खान को दी थी मात, पहले इसी के चलते हुईं थी ट्रोल

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Alia Bhatt Get Trolled Over Her GK:</strong> जब से फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपने चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के सीजन 7 की घोषणा की है, फैंस में एक्साइटमेंट का एक अलग ही लेवल है. इस शो ने 7 जुलाई को स्ट्रीमिंग शुरू होने से पहले ही काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. इसी बीच इस शो के कई पुराने एपिसोड लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इसी में से एक एपिसोड ऐसा भी जिसमें आलिया भट्ट ने अपनी जनरल नॉलेज से किंग खान को भी पीछे छोड़ दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसी ही एक अदाकारा हैं आलिया भट्ट, जिन्होंने हाल ही में अपने पति रणबीर कपूर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की. आलिया भट्ट इस शो में कई बार नजर आ चुकी हैं और उन्होंने रणबीर पर क्रश होने की बात करने से लेकर खुद पर हंसने तक, कई चीजों को लेकर लोगों की अटेंशन ग्रैब की. इसी शो में अपनी खराब जीके को लेकर भी एक्ट्रेस खूब ट्रोल हुईं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नहीं पता था राष्ट्रपति का नाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">आलिया भट्ट, वरुण धवन, और सिद्धार्थ करण जौहर के शो में दिखाई दिए, रैपिड-फायर के एक जवाब ने आलिया को नेशन वाइड ट्रोल करवाया. भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति का नाम पूछने पर आलिया ने तुरंत प्रणब मुखर्जी की जगह पृथ्वीराज चौहान से कहा. एक्ट्रेस को उनकी नासमझी के लिए बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया था और कई लोगों ने उनके आईक्यू स्तर के बारे में मजाक बनाया था.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच, अपनी छवि को सुधारने की कोशिश करते हुए, आलिया फिर से शो में शाहरुख खान के साथ कॉफ़ी विद करण के पांचवें सीज़न के शुरुआती एपिसोड में दिखाई दीं. जहां शाहरुख खान ने शो में रैपिड-फायर राउंड जीता और आलिया ने जीके में किंग खान को हरा दिया. खैर, शाहरुख खान ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आलिया के जीवन को "बदल" दिया. जिस पर आलिया भट्ट ने कहा, 'सबसे अच्छे राष्ट्रपति बनने और मेरी जिंदगी बदलने के लिए शुक्रिया प्रणब मुखर्जी.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला" href="https://ift.tt/pHR84E3" target="">Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला</a></strong></p> <p><strong><a title="Entertainment News Live: Liger से विजय देवरकोंडा का शॉकिंग पोस्टर आया सामने, रामचरण के साथ फिल्म 'आरसी15' में दिखेंगी कियारा आडवानी" href="https://ift.tt/EWNYOt5" target="">Entertainment News Live: Liger से विजय देवरकोंडा का शॉकिंग पोस्टर आया सामने, रामचरण के साथ फिल्म 'आरसी15' में दिखेंगी कियारा आडवानी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/VkrzsnU