<p><strong>Smart Speaker On Amazon:</strong> अच्छा म्यूजिक सुनने का शौक है इसके लिये बढ़िया स्पीकर की डील सर्च कर रहे हैं तो JBL के ये स्पीकर बेस्ट ऑप्शन है. ये पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर हैं जो वॉइस कमांड से चलते हैं. इन स्पीकर की आवाज पूरे 360 डिग्री एंगल पर घूमती है. जानिये इन स्पीकर पर क्या ऑफर है और क्या हैं इसके फीचर्स</p> <p><a href="
https://ift.tt/wKS1270 Amazon Deals and Offers here</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/fqhcXMl" /></p> <p><strong>1-JBL Link Music 360 Degree Bluetooth Speaker with Wi-Fi and Voice Assistance Integration (Blue) </strong></p> <p>इन स्पीकर की कीमत है 10,999 रुपये लेकिन डील में 32% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इन स्पीकर को Kotak Bank के कार्ड से EMI कराने पर 1,500 रुपये और HSBC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है.</p> <p><strong>क्या खास है JBL स्मार्ट स्पीकर में</strong></p> <ul> <li>बेहद कूल ब्लू कलर में मिलने वाले ये स्पीकर लुक में काफी स्मार्ट हैं. इसमें 6 कलर का ऑप्शन है</li> <li>ये वायरलेस स्पीकर हैं जिसमें वायरिंग का चक्कर नहीं और कहीं भी आसानी से यूज कर सकते हैं. ये पोर्टेबल स्पीकर हैं जो लाने-ले जाने में भी काम आ सकते है</li> <li>वायरलेस होने की वजह से इनका ईजी सेटअप है . आपको फोन के एप स्टोर से JBL Link डाउनलोड करना है और इंस्टॉल करना है जिसके बाद ये स्पीकर कनेक्ट हो जायेंगे</li> <li>इनमें गूगल वॉइस अस्सिटेंट है जिसकी मदद से आप सिर्फ वॉइस कमांड से अपने फोन या जिस डिवाइस से ये स्पीकर कनेक्टेड हैं वहां से गाना सुन सकते हैं</li> <li>इन स्पीकर में 360-Degree Pro साउंड टेक्नॉलोजी है जिससे हर डायरेक्शन में अच्छी आवाज आती है.</li> <li>इसमें 360-degree में चलने वाले फुल रेंज transducer लगे हैं जिससे हर तरफ साफ और पावरफुल bass वाला आवाज आती है.</li> <li>इनको वाई-फाई या ब्लूटूथ किसी से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इन स्पीकर से आप Spotify, YouTube Music, एप्पल म्यूजिक या किसी और और म्यूजिक एप से गाने सुन सकते हैं</li> </ul> <p><a title="Amazon Deal On JBL Link Music 360 Degree Bluetooth Speaker with Wi-Fi and Voice Assistance Integration (Blue)" href="
https://amzn.to/3OQG2oE" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On JBL Link Music 360 Degree Bluetooth Speaker with Wi-Fi and Voice Assistance Integration (Blue)</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/nPJM6Wm" /></p> <p><strong>2-Echo (4th Gen, 2020 release) | Premium sound powered by Dolby and Alexa (Blue) </strong></p> <p>7 हजार रुपये की रेंज में दूसरा बेस्ट स्मार्ट स्पीकर हैं Echo. इनकी कीमत है 9,999 रुपये लेकिन डील में 30% का डिस्काउंट है जिसके बाद 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एलेक्सा स्पीकर हैं जिसमें आप सभी म्यूजिक एप और यूट्यूब से बिना किसी डिवाइस को कनेक्ट करे गाना सुन सकते हैं. इसमें 3 कलर के ऑप्शन हैं.</p> <p><a title="Amazon Deal On Echo (4th Gen, 2020 release) | Premium sound powered by Dolby and Alexa (Blue)" href="
https://amzn.to/3ymGpjE" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Echo (4th Gen, 2020 release) | Premium sound powered by Dolby and Alexa (Blue)</a></p> <p><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RyXdbGi
comment 0 Comments
more_vert