<p style="text-align: justify;"><strong>Sridevi Did Not Trust Janhvi Kapoor:</strong> जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों बॉलावुड में अपनी धाक जमाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. फिल्म 'धड़क' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली जाह्नवी की झोली में कई बॉलीवुड फिल्में इस समय हैं. वह दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने कई बार इंटरव्यू में अपनी मां श्रीदेवी के बारे में बात की और एक दूसरे के साथ अच्छी बॉडिंग को लेकर भी कई खुलासे किए हैं. वहीं एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बताया था कि श्रीदेवी लड़कों की पसंद के मामले में उन पर भरोसा बिल्कुल भी नहीं करती थीं. </p> <p style="text-align: justify;">जी हां, एक मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया था कि, 'वो मुझसे कहती थीं कि उन्हें किसी भी लड़के को लेकर मेरे जजमेंट पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे खुद मेरे लिए पार्टनर की तलाश करेंगी. ऐसा इसलिए था, क्योंकि मैं किसी के भी प्यार में आसानी से पड़ जाती हूं.' जाह्नवी के पार्टनर में क्या खूबी होनी चाहिए, इस सवाल पर जाह्नवी कपूर ने बताया था, 'वो प्रतिभाशाली होना चाहिए. उसे लेकर उत्साही होना चाहिए. मैं उसे देखकर एक्साइटेड हो सकूं और उससे कुछ सीख सकूं. इसके साथ ही अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत जरूरी है. और हां, वह मुझे लेकर जुनूनी होना चाहिए.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसी शादी चाहती हैं जाह्नवी कपूर:</strong></p> <p style="text-align: justify;">जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने ये भी बताया कि वो किस तरह की शादी चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं बड़ी और फैंसी शादी नहीं चाहती हूं. मुझे अभी से पता है कि मेरी शादी पारंपरिक तरीके से तिरुपति में होगी. मैं कांजीवरम जरी साड़ी पहनूंगी और शादी के बाद फुल दावत होगी, जिसमें मेरी पसंद का साउथ इंडियन खाना जैसे इडली-सांभर, दही-चावल और खीर परोसा जाएगा.'</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें 24 फरवरी, 2018 को दुबई में श्रीदेवी का निधन हो गया. वो एक पारिवारिक शादी में शिरकत करने गई हुई थीं. जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म आने से पहले ही श्रीदेवी इस दुनिया से रुखसत हो गई थीं. </p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 'मिली' के अलावा, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. सिद्धार्थ सेनगुप्ता की 'गुड लक जेरी', और वरुण धवन (Varu Dhawan) के साथ फिल्म 'बावल' उनकी अपकमिंग फिल्में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rocketry Review: आर माधवन ने कर दिया कमाल, हिला डालेगी Nambi Narayanan की ये कहानी" href="
https://ift.tt/6X9zc7n" target="">Rocketry Review: आर माधवन ने कर दिया कमाल, हिला डालेगी Nambi Narayanan की ये कहानी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Milind Soman ने 25 साल बाद Shirngaar से किया कमबैक, 56 की उम्र में एक्टर का लुक देख फैंस हुए हैरान" href="
https://ift.tt/uw2aJYF" target="">Milind Soman ने 25 साल बाद Shirngaar से किया कमबैक, 56 की उम्र में एक्टर का लुक देख फैंस हुए हैरान</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/DRjvLZo
comment 0 Comments
more_vert