
<p style="text-align: justify;"><strong>ITC Share Price:</strong> देशभर में तेजी से बढ़ रही महंगाई के बीच आईटीसी कंपनी को इस साल अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. कई सेक्टर्स में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) ने कहा है कि महंगाई की चिंताओं के बीच में कंपनी को अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी ने कहा है कि महंगाई की चिंताओं के बावजूद वह मजबूत वृद्धि की राह पर आगे बढ़ती रहेगी. इसके साथ ही कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज यानी बुधवार को कारोबार के दौरान आईटीसी के शेयर ने 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड लेवल को छुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>299.50 रुपये के रिकॉर्ड लेवल टच किया</strong><br />आपको बता दें आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी का शेयर 299.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. यह कंपनी का 52 हफ्तों का रिकॉर्ड लेवल है. आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान स्टॉक में 1.41 फीसदी का इजाफा रहा है, जिसके बाद 298 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या बोले संजीव पुरी?</strong><br />कंपनी की सालाना आमसभा को बुधवार को ‘ऑनलाइन’ तरीके से संबोधित करते हुए आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि कंपनी के रोजाना के उपभोग के सामान (FMCG Sector) क्षेत्र में करीब 25 ब्रांड हैं. उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो का चयन सावधानी से किया गया है और इसमें वृद्धि की काफी गुंजाइश है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>110 प्रोडक्ट्स किए पेश</strong><br />पुरी ने कहा कि आईटीसी की आकांक्षा इन एफएमसीजी ब्रांड को विदेशी बाजार में ले जाने की है. कंपनी भविष्य के लिए तैयार क्षमताओं में निवेश जारी रखेगी. रणनीतिक गठजोड़ के जरिये कंपनी नए बाजारों का विकास करेगी. पुरी ने बताया कि आईटीसी ने साल के दौरान 110 उत्पाद पेश किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कृषि कारोबार का प्रदर्शन रहा अच्छा</strong><br />उन्होंने शेयरधारकों को बताया कि कंपनी ने देशभर में एकीकृत उपभोक्ता सामान विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स (आईसीएमएल) सुविधाओं का निर्माण किया है जिससे यह संरचनात्मक लाभ की स्थिति में है. पुरी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां अब सामान्य हो गई हैं और महामारी-पूर्व के स्तर से आगे हैं. ऐसे में कंपनी के परंपरागत सिगरेट कारोबार की स्थिति भी सुधरी है. उन्होंने बताया कि कंपनी के कृषि कारोबार का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है और गेहूं, चावल, मसालों और तंबाकू की निर्यात वृद्धि मजबूत रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Amul ने बढ़ा दिए दूध, दही और लस्सी के रेट्स, जानें कौन-कौन से प्रोडक्ट हो गए महंगे" href="
https://ift.tt/VkIuFDA" target="">Amul ने बढ़ा दिए दूध, दही और लस्सी के रेट्स, जानें कौन-कौन से प्रोडक्ट हो गए महंगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Railways News: अब ट्रेनों में चाय पर नहीं लगेगा 50 रुपये का सर्विस चार्ज, आलोचना के बाद रेलवे ने लिया फैसला" href="
https://ift.tt/fKnyPaQ" target="">Railways News: अब ट्रेनों में चाय पर नहीं लगेगा 50 रुपये का सर्विस चार्ज, आलोचना के बाद रेलवे ने लिया फैसला</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0rNiTfI
comment 0 Comments
more_vert