<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone13 Pro on Amazon:</strong> अगर आप आईफोन लवर है और बेस्ट iPhone डील का वेट कर रहे थे तो अमेजन पर ये ऑफर चेक करना मिस न करें. वीकेंड पर अमेजन iPhone13 पर 15 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है जिसमें MRP पर डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस शामिल है. जानिये इस फोन में क्या खास है और कैसे खरीदें इसे सबसे कम कीमत पर</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/SchDXve Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/MwSOGWk" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPhone 13 Pro (128 GB) - Alpine Green </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>फोन में 128GB, 256GB और 512GB और 1TB के चार वेरियेंट मिल रहे हैं. इस फोन में पहले 5 कलर का ऑप्शन था जिसमें ब्लैक, व्हाइट, पिंक, रेड और ब्लू कलर मिल रहा था. लेकिन इस साल ग्रीन कलर भी लॉन्च किया है जिसके बाद ये 6 कलर में Available है.</li> <li>एडवांस ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 12MP का टेलीफोटो कैमरा है . टेलीफोटो से क्लोजअप वाले फोटो ले सकते हैं. 12MP का वाइड कैमरा है जिससे लॉन्ग फोटो ले सकते हैं और तीसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिससे काफी डेप्थ यानी दूर के फोटो क्लिक कर सकते हैं.</li> <li>कैमरे में सिनेमेटिक मोड है जिससे पिक्चर में डेप्थ ऑफ फील्ड आती है और फोटो को फोकस ऑटोमेटिकली शिफ्ट हो जाता है.</li> <li>फोन में LiDAR Scanner है और साथ ही 6x ऑप्टिकल जूम हैं फोन में ProRes वीडियो बनाने का फीचर है. नाइट मोड दिया है, Apple ProRAW फीचर है.</li> <li>फोन में 12MP का TrueDepth सेल्फी कैमरा है जिसमें Night mode और 4K Dolby Vision HDR वीडियो बनाने का फीचर है</li> <li>स्क्रीन 6.1 इंच है और Super Retina XDR डिस्प्ले है जिसमें प्रो मोशन टेक्नॉलोजी है जिससे बहुत रिस्पॉन्सिव और फास्ट फोन चलने का फील आता है.</li> <li>फोन में लेटेस्ट A15 Bionic chip लगी है. फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद 22 घंटे तक चलती है</li> <li>फोन में डबल डिजायन Ceramic Shield लगी है जो इसे काफी मजबूत बनाती है.फोन MagSafe वायरलेस चार्जिंग के लिये भी कंपिटेबल है और ये फोन IP68 वाटर रेसिस्टेंस है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Offer On Apple iPhone 13 Pro (128 GB) - Alpine Green" href="
https://amzn.to/3OFu2q2" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Offer On Apple iPhone 13 Pro (128 GB) - Alpine Green</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/b8YT1q2" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>iPhone13 Pro पर ऑफर</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>iPhone13 Pro की कीमत है 1,19,900 रुपये लेकिन 3% डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 1,26,990 रुपये में. 3 हजार के डिस्काउंट के बाद फोन पर इस फोन पर Citibank कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 हजार रुपये या 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट है. सिटी बैंक के कार्ड से EMI कराने पर 1,750 रुपये तक का कैशबैक है.</li> <li>आप चाहें तो इस फोन को हर महीने 5,503 रुपये मंथली इंस्टॉलमेंट में पे करके भी अपना बना सकते हैं. फोन पर 10,550 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Offer On Apple iPhone 13 Pro (128 GB) - Alpine Green" href="
https://amzn.to/3OFu2q2" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Offer On Apple iPhone 13 Pro (128 GB) - Alpine Green</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vdYewbB
comment 0 Comments
more_vert