<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railways Undate :</strong> भारतीय रेलवे (Indian Railways) ओर से बक्‍सर और बनारस के बीच रेलयात्र‍ियों को जबरदस्त सुव‍िधा देने के ल‍िए मेमू अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन (MEMU Unreserved Special Train) चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 अगस्त से होगी शुरुआत</strong><br />पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन (Buxar-Banaras-Buxar MEMU Unreserved Special Passenger Train) का संचलन 01 अगस्त से अगले आदेशों तक के ल‍िए क‍िया जा रहा है. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बक्सर-बनारस के बीच यहां रुकेगी </strong><br />ट्रेन संख्‍या 03649 बक्सर-बनारस मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन (Buxar-Banaras-Buxar MEMU Unreserved Special Passenger Train) 01 अगस्त से बक्सर से 06.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में चौसा से 06.31 बजे, बाराकला से 06.37 बजे, गहमर से 06.45 बजे, करहिया हाल्ट से 06.51 बजे, भदौरा से 06.57 बजे, उसिया खास हाल्ट से 07.03 बजे, दिलदार नगर से 07.12 बजे, दरौली से 07.19 बजे, जमानिया से 07.28 बजे, धीना से 07.41 बजे, सकलडीहा से 07.58 बजे, कुचमन से 08.12 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 08.55 बजे, व्यासनगर से 09.18 बजे, काशी से 09.32 बजे, वाराणसी से 10.00 बजे छूटकर बनारस 10.15 बजे पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बनारस से बक्सर के बीच यहां रुकेगी </strong><br />ट्रेन संख्‍या 03650 बनारस-बक्सर मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन (Banaras-Buxar MEMU Unreserved Special Passenger Train) 01 अगस्त से बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में वाराणसी से 19.05 बजे, काशी से 19.30 बजे, व्यासनगर से 19.44 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 20.25 बजे, कुचमन से 20.46 बजे, सकलडीहा से 20.54 बजे, धीना से 20.54 बजे, धीना से 21.07 बजे, जमानिया से 21.18 बजे, दरौली से 21.28 बजे, दिलदार नगर से 21.38 बजे, उसिया खास हाल्ट से 21.43 बजे, भदौरा से 21.48 बजे, करहिया हाल्ट से 21.54 बजे, गहमर से 22.00 बजे, बाराकला से 22.08 बजे, चौसा से 22.15 बजे छूटकर बक्सर 23.05 बजे पहुंचेगी.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Petrol-Diesel Update: पेट्रोल-डीजल को लेकर सरकारी तेल कंपनी IOC ने दी बड़ी जानकारी, फटाफट जान लें आप भी..." href="
https://ift.tt/cp9enNy" target="">Petrol-Diesel Update: पेट्रोल-डीजल को लेकर सरकारी तेल कंपनी IOC ने दी बड़ी जानकारी, फटाफट जान लें आप भी...</a></strong></p> <p><strong><a title="TCS में लगा है आपका पैसा तो इस हफ्ते मिला होगा बंपर फायदा, 8 कंपनियों का 1.91 लाख करोड़ बढ़ा एमकैप" href="
https://ift.tt/aATJ3Cs" target="">TCS में लगा है आपका पैसा तो इस हफ्ते मिला होगा बंपर फायदा, 8 कंपनियों का 1.91 लाख करोड़ बढ़ा एमकैप</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CZKn7Qx
comment 0 Comments
more_vert