<p style="text-align: justify;"><strong>India Women vs Pakistan Women, CWG 2022:</strong> बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों टीमों को उनके पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. </p> <p style="text-align: justify;">शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी20 क्रिकेट ने डेब्यू किया. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत की. हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर 52 रन और शेफाली वर्मा ने 33 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली थी, जिस कारण भारतीय टीम ने 154 रन बनाए. वहीं, गेंदबाज रेनुका सिंह ने 18 रन देकर 4 विकेट झटके.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. भारत के पास जीतने के लिए एक शानदार मौका था, लेकिन गार्डनर, एलेसा किंग और ग्रेस हैरिस की बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने यह मौका गंवा दिया. अगर भारतीय टीम को अभियान में अपना खाता खोलना है तो गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और मेघना सिंह को शानदार प्रदर्शन करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;">अनुभवी ऑलराउंडर स्नेह राणा को ग्यारह में वापस लाने पर विचार किया जा सकता है ताकि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खुद को मजबूत कर सकें और तेज ऑलराउंडर पूजा वस्त्रेकर का कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण बर्मिंगम पहुंचना बाकी है. वहीं, पाकिस्तानी महिला टीम को भी अपने पहले अभियान में हार का सामना करना पड़ा. नीदा डार ने शानदार बल्लेबाजी की. वहीं, बल्लेबाजों को रोकने के लिए ऑलराउंडर नीदा, अनम अमीन और लेग स्पिनर टुबा हसन को कुछ विकेट झटकने की पूर्ण कोशिश करनी होगी.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CZKn7Qx
comment 0 Comments
more_vert