
<p style="text-align: justify;"><strong>India beat West Indies:</strong> भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को क्वींस पार्क ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने रोमांचक अंदाज में 3 रन से जीत दर्ज की. भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए, जवाब में विंडीज टीम निर्धारित ओवर तक 6 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी. <em><strong>इस मैच में भारत की जीत की अहम वजह क्या रहीं, यहां पढ़ें...</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिखर धवन की लाजवाब पारी</strong><br />शिखर धवन ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 99 गेंद पर 97 रन बनाए. शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 119 रन जोड़े और फिर दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ भी 94 रन की साझेदारी की. शिखर की इस पारी ने भारत को 300 रन पार करने का आधार दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शुभमन और श्रेयस के अर्धशतक</strong><br />शुभमन गिल ने अपने कप्तान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी. उन्होंने 53 गेंद पर 64 रन का ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी शानदार फिफ्टी (54) जड़ी. युवा बल्लेबाजों की इन पारियों ने भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शार्दुल ठाकुर ने कराई वापसी</strong><br />भारत के दिए 309 रन के लक्ष्य के जवाब में विंडीज टीम एक समय 133 रन पर महज एक विकेट खोकर मजबूत स्थिति में थी. यहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने विंडीज को बैक टू बैक दो झटके देकर भारत की वापसी कराई. शार्दुल ने पारी के 24वें ओवर में शामरा ब्रुक्स (46) को पवेलियन भेजा और फिर 26वें ओवर में काइल मेयर्स (75) का विकेट चटका दिया. यहां से विंडीज टीम की जीत की राह थोड़ी मुश्किल हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजू सैमसन की डाइव</strong><br />वेस्टइंडीज टीम को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 8 रन की दरकार थी. तब सिराज ने एक वाइड गेंद फेंक दी. यह गेंद लेग साइड पर इतनी वाइड थी कि चौका तक जा सकता था. यहां विकेटकीपर संजू सैमसन ने शानदार डाइव लगाकर गेंद को बाउंड्री पार जाने से बचा लिया. अगर संजू यह डाइव नहीं लगाते तो आखिरी दो गेंदों पर विंडीज बल्लेबाजों को केवल 3 रन बनाने होते और मैच भारत के हाथ से छूट सकता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Commonwealth Games: 1928 ओलंपिक की इन चार घटनाओं ने दिया था कॉमनवेल्थ गेम्स को जन्म, पढ़िए इन खेलों के शुरू होने की असल कहानी" href="
https://ift.tt/H7tGeUi" target="">Commonwealth Games: 1928 ओलंपिक की इन चार घटनाओं ने दिया था कॉमनवेल्थ गेम्स को जन्म, पढ़िए इन खेलों के शुरू होने की असल कहानी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Commonwealth Games: 1930 में पहली बार हुआ था राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन, एक क्लासरूम में सोते थे दो दर्जन खिलाड़ी" href="
https://ift.tt/9HLPmoz" target="">Commonwealth Games: 1930 में पहली बार हुआ था राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन, एक क्लासरूम में सोते थे दो दर्जन खिलाड़ी</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/G54AIKg
comment 0 Comments
more_vert