
<p style="text-align: justify;"><strong>James Anderson on Stuart Broad:</strong> जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक ओवर में 35 रन देने वाले अपने साथी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि ब्रॉड बदकिस्मती का शिकार हुए वरना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए बाउंड्री पर जा रही गेंदे किसी फील्डर के हाथ में भी जा सकती थीं. एंडरसन ने यह भी कहा कि ब्रॉड एक रणनीति के तहत गेंदबाजी कर रहे थे क्योंकि कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें ऐसी गेंदें फेंकने के लिए कहा था.</p> <p style="text-align: justify;">क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए एंडरसन ने कहा, 'यह किस्मत वाली बात थी. उनमें से कोई भी टॉप एज सीधे फील्डर के हाथों में भी जा सकता था. अगर ऐसा हो जाता तो कोई भी उस ओवर के बारे में बात नहीं करता. मैं समझता हूं कि यहां ब्रॉड को भाग्य का साथ नहीं मिला. उस ओवर में कई टॉप एज लगे. हां कुछ अच्छे शॉट भी थे लेकिन बेन स्टोक्स ने ब्रॉड को उसी तरह की गेंद डालने के लिए कहा था. ब्रॉड इसी रणनीति के तहत गेंदबाजी कर रहे थे. अगर किस्मत बुमराह की जगह ब्रॉड के साथ होती तो इनमें से एक टॉप एज पर बुमराह कैच आउट हो जाते.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">BOOM BOOM BUMRAH IS ON FIRE WITH THE BAT 🔥🔥<br /><br />3️⃣5️⃣ runs came from that Broad over 👉🏼 The most expensive over in the history of Test cricket 🤯<br /><br />Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) - <a href="
https://ift.tt/Oj9vVtG href="
https://twitter.com/hashtag/ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/ENGvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ENGvIND</a> <a href="
https://t.co/Hm1M2O8wM1">
pic.twitter.com/Hm1M2O8wM1</a></p> — Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) <a href="
https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1543184048176394240?ref_src=twsrc%5Etfw">July 2, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर</strong><br />एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन जब भारतीय टीम 377 रन पर 9 विकेट खो चुकी थी. तब भारतीय पारी के 84वें ओवर में बुमराह और ब्रॉड आमने-सामने थे. यहां बुमराह ने ब्रॉड की हर गेंद पर जोरदार प्रहार किए. इस ओवर में चौकों-छक्कों की झड़ लग गई. कुछ बाउंड्रीज तो बुमराह ने अपने दम पर लगाईं लेकिन कुछ उनके बल्ले का ऊपरी या अंदरुनी किनारा लेते हुए बाउंड्री पर गईं. वाइड बाउंसर और नो बॉल के कारण भी यह ओवर खर्चीला होता गया. कुल मिलाकर इस ओवर में ब्रॉड ने 35 रन दिए. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे मंहगा ओवर साबित हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wimbledon 2022: 54 साल में 1500 गुना बढ़ गई विंबलडन की प्राइज मनी, इस बार बटेंगे कुल 385 करोड़ रुपये " href="
https://ift.tt/wiMHnBp" target="">Wimbledon 2022: 54 साल में 1500 गुना बढ़ गई विंबलडन की प्राइज मनी, इस बार बटेंगे कुल 385 करोड़ रुपये </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pant vs Dhoni: रन, रिकॉर्ड्स, स्ट्राइक रेट, बैटिंग एवरेज और विकेटकीपिंग....जानिए 'गुरू' और 'शिष्य' में कौन है टेस्ट में बेस्ट " href="
https://ift.tt/Q6D30qY" target="">Pant vs Dhoni: रन, रिकॉर्ड्स, स्ट्राइक रेट, बैटिंग एवरेज और विकेटकीपिंग....जानिए 'गुरू' और 'शिष्य' में कौन है टेस्ट में बेस्ट </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SBRTasb
comment 0 Comments
more_vert