MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs ENG Test: पहली पारी में 416 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, रविंद्र जडेजा ने जड़ा शतक

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>England vs India 5th Test 2nd Day Birmingham:</strong> इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 416 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. पंत मैच के पहले दिन 146 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि जडेजा मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट झटके. उन्होंने 4 मेडन ओवर भी निकाले.</p> <p style="text-align: justify;">टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करने आए. गिल महज 17 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. जबकि पुजारा 13 रन बनाकर आउट हुए. हनुमा विहारी 20 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके. वे भी 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसी तरह श्रेयस अय्यर 15 रन और शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर आउट हुए.</p> <p style="text-align: justify;">ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने दमदार प्रदर्शन किया. ऋषभ ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 146 रन बनाए. वे मैच के पहले दिन जो रूट की गेंद पर आउट हुए. वहीं जडेजा 194 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. जडेजा ने 13 चौके लगाए. जडेजा से पहले मोहम्मद शमी 16 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए थे. अंत में बुमराह 31 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 16 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए.</p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 21.5 ओवरों में 60 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके साथ-साथ एंडरसन ने 4 मेडन ओवर भी निकाले. मैटी पॉट्स ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 105 रन दिए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 18 ओवरों में 89 रन देकर एक विकेट लिया. कप्तान बेन स्टोक्स ने 13 ओवरों में 47 रन देकर एक विकेट लिया. जो रूट ने 3 ओवरों में 23 रन देकर एक विकेट लिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/Ux1XuaO vs ENG 5th Test: 15 साल बाद हुआ ऐसा...पंत के बाद जडेजा ने जड़ा शतक तो बना गया बेहद अनोखा रिकॉर्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/TYVq1aP Pant का मुरीद हुआ क्रिकेट जगत, सचिन से लेकर गांगुली तक ने की जमकर तारीफ</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vdYewbB