<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs ENG, 5th Test, Edgbaston Stadium: </strong>बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले को पिछले साल कोविड 19 की वजह से रद्द कर दिया गया था. लेकिन सीरीज का निर्णायक मैच होने की वजह से इसका आयोजन एक साल बाद करवाया जा रहा है. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे बनी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">एजबेस्टन टेस्ट के जरिए टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में इतिहास रचने का मौका है. भारतीय टीम पिछले 15 साल से इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. लेकिन अगर वो एजबेस्टन टेस्ट को ड्रॉ करवाने में भी कामयाब हो जाती है तो उसके वह इंग्लैंड की धरती पर चौथी टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी.</p> <p style="text-align: justify;">इंडिया के लिए हालांकि एजबेस्टन टेस्ट में चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. टीम इंडिया को टेस्ट से ठीक पहले रोहित शर्मा के बाहर होने की वजह से बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा के नहीं खेलने पर जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं. इसके साथ ही शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को ओपनिंग का जिम्मा दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड से मिलेगी कड़ी चुनौती</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड की टीम भी सीरीज बराबर करवाने के लिए तैयार है. पिछले साल ही तुलना में इंग्लैंड की टीम अब पूरी तरह से बदली हुई नज़र आ रही है. इंग्लैंड ने हाल ही में अपने घर में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया है. अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत को भी संभलकर खेलने की चेतावनी दी है.</p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के लिए भी अपने ओपनिंग बल्लेबाजों का नहीं चल पाना परेशानी का सबब है. लेकिन अब इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहा है. </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/8geam3A
comment 0 Comments
more_vert