MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs ENG 5th Test: पाकिस्तानी अंपायर ने चेतेश्वर पुजारा को दिया आउट, पर DRS लिया तो...

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>INDIA vs ENGLAND:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston test) में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 7वें ओवर में शुभमन गिल को आउट कर दिया. वहीं 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को 13 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाक अंपायर ने दिया आउट</strong><br />इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को एक जीवनदान भी मिला. भारत की पारी के 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए स्टुअर्ट ब्रॉड की एक गेंद पुजारा के बल्ले के नजदीक से गुजरकर सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंची. पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने पुजारा को आउट दे दिया. इसके तुरंत बाद ही पुजारा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज से चर्चा की और डीआरएस ले लिया. रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद बल्ले पर लगी ही नहीं थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुकाबले का हाल</strong><br />पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं. भारत के लिए ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़ा. जबकि रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने शानदार गेंदबाजी की. एंडरसन ने 3 विकेट झटके. जबकि पॉट्स ने 2 विकेट लिए. भारत की ओर से गिल ने 17,चेतेश्वर पुजारा 13, हनुमा विहारी ने 20, विराट कोहली ने 11, श्रेयस अय्यर ने 15 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा नाबाद रहे. उन्होंने 163 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए. &nbsp;जबकि मोहम्मद शमी बिना खाता खोले नाबाद रहे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/qsRJKgS Vs ENG: ऋषभ पंत के मुरीद हुए इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच, लेकिन नहीं डरने का किया दावा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/8xrYlG0 Dravid ने बुमराह को जमकर सराहा, कैप्टेंसी को लेकर किया यह दावा</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vdYewbB