<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs England:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में आज से पांचवा टेस्ट मैच खेला जाएग. यह मैच पिछले साल कोरोना के कारण रद्द हो गया था. लेकिन एक साल बाद अब सीरीज के निर्णायक मुकाबले का आयोजन हो रहा है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस मैच के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. बुमराह का नाम भी अब कार्यवाहक कप्तानों की लिस्ट में शुमार हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये रहे कार्यवाहक कप्तान</strong><br />भारतीय क्रिकेट के पिछले 20 साल के इतिहास को देखें तो राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल कार्यवाहक कप्तान रहे हैं. इनमें से धोनी, कोहली और द्रविड़ बाद में नियमित कप्तान भी बने. 2002 से कार्यवाहक कप्तानों ने तीन मैच जीते हैं, 2 हारे हैं और 1 ड्रा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल द्रविड़</strong><br />वर्तमान में भारतीय टीम के हैड कोच राहुल द्रविड़ साल 2003 में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान बने थे. रेगुलर कप्तान गांगुली उस मैच में नहीं खेल रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच ड्रा रहा था. वहीं नियमित कप्तान के रूप में उन्होंने अपना पहला टेस्ट 10 दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीरेंद्र सहवाग</strong><br />भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभाली थी और जीत दर्ज की थी. उस समय राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के नियमित कप्तान थे. वीरू 4 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महेंद्र सिंह धोनी</strong><br />साल 2008 में नियमित कप्तान अनिल कुंबले की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एमएस धोनी ने भारतीय टीम की कप्तान की थी. भारत ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी. इस साल कुंबले ने संन्यास ले लिया था और धोनी नियमित कप्तान बन गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विराट कोहली</strong><br />वर्तमान में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार टेस्ट में कप्तानी की थी. नियमित कप्तान एमएस धोनी चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेल पाए थे. भारत को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में माही ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद विराट कोहली को टेस्ट का नियमित कप्तान बना दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अजिंक्य रहाणे</strong><br />ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में अजिक्य रहाणे में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. भारत ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था. इस समय विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केएल राहुल</strong><br />इसी साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. भारत इस मुकाबले को हार गया था. कोहली इस समय भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/ovNwe2J के खिलाफ जसप्रीत बुमराह हासिल कर सकते हैं बेहद ही खास मुकाम, लेने होंगे चार विकेट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/yR7mCwf Kohli के बचाव में उतरे टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, कहा- उनके जैसा कोई और नहीं</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/8geam3A
comment 0 Comments
more_vert