
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs ENG, 2nd ODI, Lord's Stadium: </strong>इंग्लैंड और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाना है. पिछले मैच की तरह दूसरा मुकाबला भी भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगा. दूसरे वनडे में भारत की नज़र जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी. हालांकि टीम इंडिया के सबसे अहम बल्लेबाज विराट कोहली का इस मुकाबले में भी खेलना तय नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने पहले वनडे में बेहद शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने पहले वनडे में 6 विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद शमी तीन विकेट लेने में कामयाब रहे. इन दोनों गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की. रोहित शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों को साबित कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली के खेलने को लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया है. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली दूसरे वनडे तक फिट हो जाएंगे. लेकिन ऐसा लगता है कि टीम इंडिया विराट कोहली की फिटनेस के साथ रिस्क नहीं लेना चाहती है और उन्हें दूसरे वनडे से भी आराम दिया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे वनडे में जोरदार वापसी की तैयारी कर रही है. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी मोईन अली ने दावा किया कि उनकी टीम पहले वनडे की हार से सबक लेकर ही मैदान में उतरेगी.</p> <p style="text-align: justify;">दोनों ही टीमों में दूसरे वनडे के लिए बदलाव की कोई संभावना नज़र नहीं आती है. दूसरे वनडे के दौरान भी मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Fwh1Dnb
comment 0 Comments
more_vert