Hamid Ansari ने जनता के सम्मान के बदले क्या किया? पाकिस्तानी पत्रकार के खुलासे के बाद BJP ने उठाए सवाल
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP On Nusrat Mirza Claims:</strong> पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत मिर्जा (Pakistan Journalist Hamid Mirza) ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा दावा किया है कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) ने पांच बार भारत यात्रा (India Visit) के दौरान उनसे मुलाक़ात की और जो ख़ुफ़िया जानकारी (Secret Information) उनसे ली उसने उस जानकारी को आईएसआई (ISI) को दिया. पाकिस्तानी पत्रकार के इस खुलासे के बाद अब बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति और और कांग्रेस पर एक से बाद एक कई सवाल दागे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर आंतकवाद को लेकर हमला करते हुए कहा कि, "देश कि जनता ये पूछना चाहती है कि क्या आतंकवाद के खात्मा में आपकी यह नीति है?" उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए कहा, हामिद अंसारी को देश कि जनता ने सम्मान दिया और उसके बदले में आपने क्या किया?"</p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तानी पत्रकार के इस खुलासे के बाद बीजेपी को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस मामले में हामिद अंसारी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. गौरव भाटिया ने कहा कि नुसरत मिर्जा को निमंत्रण देकर भारत बुलाया जाता है. ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस बुला रही है. जो हमारे देश कि ख़ुफ़िया जानकारी आईएसआई को देता था. उसकी मेहमान नावाजी की जाती है. उन्होंने इस मसले पर कांग्रेस और विपक्षी की चुप्पी पर भी तंज कसते हुए कहा कि इतने बड़े खुलासे के बाद भी कांग्रेस और विपक्ष ने इस पर कुछ नहीं कहा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोनिया गांधी बताए क्या जानकारी शेयर की गई</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरव भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मसले पर कांग्रेस ने चुप्पी साध रही है. उन्होंने कहा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से सवाल है की आप इस बात को साझा करिये कि कैसे इस पाकिस्तानी पत्रकार को बुलाया गया और क्या-क्या उसे जानकारी दी गई? गौरव भाटिया ने कहा कि सोनिया गांधी और हामिद अंसारी को ये बताना होगा कि आपने क्या-क्या आधिकारिक अथवा गैर-आधिकारिक जानकारी नुसरत मिर्जा को दी. </p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता ने कहा कि ये भी बताना होगा हामिद अंसारी को कि ये जानकारी क्या आप सोनिया गांधी के कहने पर दे रहे थे या कुछ और? हामिद अंसारी ईरान के राजदूत रहते हुए देश कि सुरक्षा को ही सेंध लगा रहे थे. ये मैं नहीं कह रहा हूं. बल्कि रॉ के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि ईरान के राजदूत रहते हुए भारत सरकार के सीक्रेट कार्यों की जानकारी सार्वजानिक कर रहे थे.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भागे, पत्नी और 2 सुरक्षाकर्मियों के साथ मालदीव जाने की ख़बर" href="https://ift.tt/qTsY2dQ" target="">Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भागे, पत्नी और 2 सुरक्षाकर्मियों के साथ मालदीव जाने की ख़बर</a></strong></p> <p><strong><a title="Cervical Cancer Vaccine: भारत की पहली सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन HPV को DCGI ने दी मंजूरी, अदार पूनावाला ने बताया कब मिलेगी" href="https://ift.tt/BPTkO9z" target="">Cervical Cancer Vaccine: भारत की पहली सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन HPV को DCGI ने दी मंजूरी, अदार पूनावाला ने बताया कब मिलेगी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HC5WbZA
comment 0 Comments
more_vert