<p><strong>GST Collection Data:</strong> जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपया रहा है. अप्रैल 2022 में 1,67,540 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था उसके बाद जून का ये जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा दूसरा सबसे अधिक है. बीते वर्ष जून महीने के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 56 फीसदी का उछाल है. कुल कलेक्शन में सीजीएसटी कलेक्शन 25,306 करोड़ रुपये रहा तो एसजीएसटी कलेक्शन 32,406 करोड़ रुपये रहा है. IGST कलेक्शन 75,887 करोड़ रुपये रहा जिसमें 40,102 करोड़ रुपये आयातित सामानों से आया है. सेस कलेक्शन 11,018 करोड़ रुपये रहा है. </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/8geam3A
comment 0 Comments
more_vert