MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Gauahar Khan: गौहर खान ने किया खुलासा, क्यों- 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए 5 राउंड ऑडिशन देने के बाद भी नहीं फिल्म

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Gauahar Khan On Slumdog Millionaire:</strong> हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल तक गौहर ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है. हाल ही में गौहर खान ने यह खुलासा किया है कि उनके हाथ से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट सुपरहिट फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) का छूटना था. इतना ही नहीं गौहर ने वह वजह भी बताई है, जिसके लिए उन्हें इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दिए थे 5 राउंड ऑडिशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि गौहर खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान गौहर ने बताया है कि कैसे उनके हाथ से फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फिसल गई थी. बतौर गौहर, ''स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए मेरी मुलाकात फिल्म के डायरेक्टर डैनी बॉयल से हुई. फिल्म में मेरी अहम भूमिका के लिए 5 राउंड ऑडिशन भी लिए गए. हालांकि उसके बाद भी डायरेक्टर मुझ से खुश नहीं थे, क्योंकि उनका मानना था कि मैं ज्यादा खूबसूरत हूं और रोल के मुताबिक तीन उम्र के चेहरों के लिए मेरा फेस मेल नहीं खा रहा है. इस वजह से मुझे स्लमडॉग मिलियनेयर में कास्ट नहीं किया गया.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मौजूदा समय में मिल रहे काम से खुश हैं गौहर&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा गौहर खान यह भी बताया है कि उन्हें स्लमडॉग मिलियनेयर ( Slumdog Millionaire) में कास्ट न किए जाने का कोई पछतावा नहीं हैं. गौहर ने कहा है कि मुझे मौजूदा समय में जो काम मिल रहे हैं, उन भूमिकाओं को अदा करने में मुझे मजा आ रहा है और मैं काफी खुश हूं. मालूम हो कि गौहर खान ने हाल ही में वेब सीरीज सॉल्ट सिटी में अहम भूमिका अदा की है. बता दें कि गौहर ने फिल्म रॉकेट सिंह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rocketry Review: आर माधवन ने कर दिया कमाल, हिला डालेगी Nambi Narayanan की ये कहानी" href="https://ift.tt/6X9zc7n" target="">Rocketry Review: आर माधवन ने कर दिया कमाल, हिला डालेगी Nambi Narayanan की ये कहानी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Friday Release 1 July 2022: आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं ये दो बड़ी फिल्में, साइंस के साथ एक्शन का है तड़का!" href="https://ift.tt/9qsoxYD" target="">Friday Release 1 July 2022: आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं ये दो बड़ी फिल्में, साइंस के साथ एक्शन का है तड़का!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/DRjvLZo