<p style="text-align: justify;"><strong>Fardeen Khan Cast Opposite Aditi Rao Hydari: </strong>फरदीन खान (Fardeen Khan) के फैंस के लिए एक्‍साइटिंग खबर है. 12 साल बाद बड़े पर्दे पर उनकी वापसी हो रही है. वो भी संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जैसे मंझे निर्देशक के साथ. खबर है कि भंसाली की ‘हीरा मंडी’ (Heera Mandi) में फरदीन को भी कास्‍ट करने का फैसला किया गया है. ‘हीरा मंडी’ भंसाली की एक पीरियड ड्रामा-सीरीज है. ई-टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हीरा मंडी’ में फरदीन, अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) के अपोजिट नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">‘हीरा मंडी’ से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग खबर ये भी है कि इसमें फरदीन की सास मुमताज भी एक्टिंग करती दिखेंगी. यानि सास और दामाद पहली बार एक साथ सिल्‍वर-स्‍क्रीन शेयर करेंगे. मुमताज के ‘हीरा मंडी’ का हिस्‍सा होने की खबर पहले ही आई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/NX65qpO" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई बड़ी हीरोइन हैं 'हीरा मंडी' का हिस्‍सा </strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको यह भी बता दें कि जिस जगह ‘हीरा मंडी’ पर यह फिल्‍म बनाई जा रही है, वो पाकिस्‍तान के लाहौर में एक रेड लाइट एरिया है. दरअसल, यह एक वेब सीरीज है और इसमें एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आने वाले हैं. इसमें अदिति और मुमताज के अलावा माधुरी दीक्षित, रेखा, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा का नाम शामिल बताया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने तो ‘हीरा मंडी’ (Heera Mandi) के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. वहीं संजीदा शेख, जयति भाटिया और मनीषा कोइराला भी शूट में शामिल हो चुकी हैं. यानि बॉलीवुड महिला की एक तगड़ी ब्रिगेड ‘हीरा मंडी’ में देखने को मिलेगी. फरदीन के भी शूटिंग शुरू करने की खबर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Shehzada: 'शहजादा' के लिए गणेश आचार्य संग Kartik Aryan कर रहे हैं डांस नंबर शूट, सामने आई ये तस्वीर" href="
https://ift.tt/3DSk5dK" target="">Shehzada: 'शहजादा' के लिए गणेश आचार्य संग Kartik Aryan कर रहे हैं डांस नंबर शूट, सामने आई ये तस्वीर</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SQl2K3X
comment 0 Comments
more_vert