MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Facebook Update: फेसबुक बना टिकटॉक, अब ऐसा दिखेगा इंटरफेस

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Facebook App Update:</strong> मेटा (Meta) की नजर काफी लंबे समय से चीनी शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक पर है. साल 2020 से भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद मेटा की लौटरी ही लग गई. मौके का फायदा उठाकर मेटा ने इंस्टाग्राम में रील्स फीचर दे दिया. इंस्टाग्राम रील फीचर अब भारत में टिकटॉक की जगह ले चुका है, लेकिन लगता है कि मेटा इससे संतुष्ट नहीं है. मेटा ने अब फेसबुक एप के इंटरफेस को भी चेंज कर दिया है, जिसके बाद Facebook एप टिकटॉक जैसा दिखाई पड़ रहा है. आइए &nbsp;फेसबुक एप के इस नए डिजाइन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">Facebook एप में जल्द ही एक न्यू अपडेट आने वाला है जिसके बाद एक नया होम टैब दिखाई देगा और इसी होम टैब में फोटोज, वीडियोज और दोस्तों के स्टेटस दिखाई दिया करेंगे. इसी होम टैब में लाइक और फॉलो किए गए पेज के अपडेट भी मिलेंगे. इसी टैब में सजेशन वाले पोस्ट भी दिखाई देंगे और यहीं आपको फेसबुक ब्राउजिंग हिस्ट्री से संबंधित पोस्ट भी देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो अब फेसबुक एप TikTok की तरह ही दिखेगा और फेसबुक भी इंस्टाग्राम की तरह बन जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/xz8DrPX" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>New Update अगले सप्ताह से जारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">फेसबुक (Facebook) एप का नया अपडेट अगले सप्ताह से जारी किया जाएगा. नए अपडेट के बाद एक परेशानी यह बन जाएगी कि अगर आपका कोई दोस्त लंबे समय बाद कोई पोस्ट कर रहा है तो उसके पोस्ट अपकी टाइमलाइन पर दिखने की संभावना काफी कम रहेगी, क्योंकि अब फेसबुक एप पूरी तरह से नए एल्गोरिद्म (Algorithm) पर काम करेगा. फेसबुक अब आपके सर्च और इंटरेस्ट के आधार पर कंटेंट दिखाएगा. नए अपडेट के बाद आपको कई सारे शॉर्टकट बटन भी दिखाई देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Fake News के मामले में क्यों हो रहा इज़ाफा? रिसर्च में खुलासा, यहां जानें वजह" href="abplive.com/technology/why-fake-news-cases-are-increasing-know-reason-here-2174296" target="">Fake News के मामले में क्यों हो रहा इज़ाफा? रिसर्च में खुलासा, यहां जानें वजह</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/G54AIKg