<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs England:</strong> इंडिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में आज से पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है. यह मुकाबला पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो गया था. लेकिन एक साल बाद अब सीरीज के निर्णायक मुकाबले का आयोजन हो रहा है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास ना इस मुकाबले में जीत हासिल कर इतिहास रचने का मौका है बल्कि वो एक बेहद ही खास मुकाम भी हासिल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस सीरीज के अभी तक खेले गए चार मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. बुमराह ने चार मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं. इस सीरीज में सबसे ज्यादा 21 विकेट ओली रॉबिन्सन ने लिए हैं. लेकिन रॉबिन्सन चोट की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में अगर बुमराह आखिरी टेस्ट में चार विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में भारत के दूसरे कामयाब गेंदबाज हैं. सिराज ने 14 विकेट हासिल किए हैं. तीन मैचों में 11 विकेट लेकर मोहम्मद शमी सीरीज में भारत के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बने हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एंडरसन से मिलेगी चुनौती</strong></p> <p style="text-align: justify;">जसप्रीत बुमराह को हालांकि शानदार फॉर्म में चल रहे जेम्स एंडरसन से कड़ी चुनौती मिल सकती है. एंडरसन 4 मैचों में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं. एंडरसन को इस मैच के लिए फिट घोषित किया जा चुका है और वह भारत बल्लेबाजों के पसीने छुड़वाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट सबसे आगे हैं. जो रूट ने चार मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. फिलहाल रूट को पछड़ाने की स्थिति में कोई और बल्लेबाज नहीं दिखता है.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/kxoPqyX Kohli के बचाव में उतरे टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, कहा- उनके जैसा कोई और नहीं</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/8geam3A
comment 0 Comments
more_vert