MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ENG vs IND: टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर बुमराह ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'इससे बेहतर कुछ नहीं'

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Jasprit Bumrah India vs England Birmingham:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी मिली है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसी वजह से बुमराह को मौका दिया गया. बुमराह ने कप्तानी मिलने के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का कप्तान बनने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. बुमराह ने बताया कि बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रही है. इसके साथ एक ऑलराउंडर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बुमराह ने बर्मिंघम टेस्ट के लिए टॉस से पहले कहा, ''यह बहुत ही अच्छी फीलिंग है और एक उपलब्धि भी है. इससे बेहतर कुछ नहीं मिल सकता. बहुत ही उत्साहित हूं और आगे बढ़ने को लेकर सोच रहा हूं. मैं तैयारी को लेकर भी खुश हूं. मुझे और ज्यादा वक्त बिताकर इंग्लैंड की कंडीशन की आदत डालनी थी. हम चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे रहे हैं. इसमें मेरे साथ सिराज, शार्दुल और शमी शामिल हैं. इसके साथ-साथ जड्डू (रविंद्र जडेजा) को ऑलराउंडर के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.''</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि यह पहली बार है जब भारतीय टीम बुमराह की कप्तानी में टेस्ट मैच खेलेगी. रोहित की कोविड19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुमराह को कप्तानी सौंपी गई. रोहित के संक्रमित पाए जाने के बाद मयंक अग्रवाल को उनके कवर के तौर पर बर्मिंघम बुलाया गया था. हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. टीम इंडिया ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/idpvCHj क्रिकेटर्स पर फिर चढ़ा पुष्पा का खुमार, विराट कोहली ने अभ्यास के दौरान दिखाया ट्रेलर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/SDoKh5L vs ENG: आखिरी 2 टी20-वनडे में संजू सैमसन को जगह नहीं मिलने पर भड़के फैंस, बोले- उन्हें क्या संन्यास ले लेना चाहिए</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/8geam3A