<p style="text-align: justify;"><strong>DIZO Wireless Active Neckband:</strong> रियलमी टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड DIZO ने अपने DIZO Wireless Active Neckband को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. डीजो ने अपने इस नेकबैंड को अच्छी और मजबूत डिजाइन के साथ पेश किया है. DIZO Wireless Active नेकबैंड में 11.2mm ऑडियो ड्राइवर के साथ 23 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. आइए DIZO Wireless Active नेकबैंक के फीचर और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>DIZO Wireless Active के Specifications</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>DIZO Wireless Active नेकबैंक 11.2mm ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है, इसमें BASS बूस्ट प्लस फीचर्स दिया गया है.</li> <li>DIZO Wireless Active नेकबैंक में मेमोरी मेटल, मैग्नेटिक कनेक्शन कंट्रोल, डेडीकेटेड गेम मोड और Environmental नॉइस कैंसिलेशन (ENC) जैसे फीचर्स की सुविधा भी दी गई है.</li> <li>DIZO Wireless Active में 150mAh की बैटरी दी गई है, जो 23 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. कंपनी ने दावा किया है कि इसे 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.</li> <li>DIZO Wireless Active नेकबैंक में 88ms का सुपर लॉ लिटेंसी मोड और ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट दिया गया है. </li> <li>DIZO Wireless Active नेकबैंक का वजन 24 ग्राम है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>DIZO Wireless Active नेकबैंक की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">DIZO Wireless Active की कीमत 1,499 रुपये है. DIZO Wireless Active को 28 जुलाई दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा. बता दें लॉन्च ऑफर के चलते इसे 1,199 रुपये की स्पेशल प्राइज पर खरीदा जा सकेगा. कलर ऑप्शन की बात करें तो DIZO Wireless Active नेकबैंक को तीन कलर ऑप्शन क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और इंडिगो ब्लू में मार्केट में उतारा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="YouTube News Channel Ban: सरकार ने 78 यूट्यूब न्यूज चैनल को किया बंद, यहां जानें वजह" href="
abplive.com/technology/indian-government-blocks-or-ban-78-youtube-news-channels-know-the-reason-here-2172577" target="">YouTube News Channel Ban: सरकार ने 78 यूट्यूब न्यूज चैनल को किया बंद, यहां जानें वजह</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y79OsmI
comment 0 Comments
more_vert