MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

DigiLocker: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स होंगे अब आपके फोन में, सरकार खुद करती है इस एप का संचालन

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>DigiLocker App:</strong> लोगो के साथ कई बार ऐसा होता है कि किसी जगह पर कोई उनकी id मांगता है और उनके पास उस समय अपनी आईडी नहीं होती. ऐसे में उन्हें कहना पड़ता है कि वे id बाद में दे देंगे, लेकिन इस कारण से कई लोगो का काम अटक जाता है. इसके अलावा अक्सर लोग अपनी ID साथ ले जाना भूल भी जाते हैं. ऐसा भी होता है कि ऐड्रेस प्रूफ और फोटो आईडी के उलझन में कोई एक ले जाते हैं और एक घर पर ही छूट जाती हैं, लेकिन अब इस समस्या का समाधान आ चुका है. समाधान का नाम है DigiLocker. अगर आप इस एप बारे में जानते हैं तो अच्छा है, लेकिन अगर आप इससे बेखबर हैं तो आज हम आपको इसी एप के बारे में बताने जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>DigiLocker क्या है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">DigiLocker भारत सरकार की डिजिटल ऑनलाइन सर्विस (Digital Online Service) है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2015 में की थी. यह एक ऐसी सर्विस है, जिसमें आप अपने सभी ID और जरूरी डॉक्युमेंट्स को सॉफ्ट कॉपी के रूप में रख सकते हैं. DigiLocker की ऐप मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको हार्ड कॉपी को भी साथ में रखने की जरूरत नहीं है. बता दें, भारतीय सरकार खुद इस ऐप का संचालन करती है इसलिए यह अत्यंत सुरक्षित भी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>DigiLocker का कैसे करें इस्तेमाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DigiLocker पर अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1 GB तक की स्टोरेज फ्री दी जाती है. अपलोड करने के बाद आपको जिस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़े आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>DigiLocker में कौन से Documents Upload कर सकते हैं ?</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>आधार कार्ड (Adhar Card)</li> <li>ड्राइविंग लाईसेंस (Driving Licence)</li> <li>पैन कार्ड (Pan Card)</li> <li>वोटर कार्ड (Voter Card)</li> <li>Covid 19 Vaccine Certificate</li> <li>इसके साथ अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स भी स्टोर करें जा सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>DigiLocker में Documents कैसे अपलोड करें?</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह कार्य आप वेबसाइट और ऐप दोनों से कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Website से</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>DigiLocker की वेबसाइट पर जाएं.</li> <li>अगर आपने डिजीलॉकर पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आप को Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करना है.</li> <li>अब आपको अपनी जन्म तिथि, नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर डालना है और फिर सबमिट बटन पर टैप करना है.</li> <li>इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा, इसे दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.</li> <li>फिर यूजर नेम क्रिएट करें और आपका अकाउंट बन जाएगा.</li> <li>अब यहां राइट साइड में ऊपर आ रहे Sign In बटन पर क्लिक करें और अपना अकाउंट खोलें.</li> <li>अकाउंट खोलने के बाद लेफ्ट साइड में आ रहे Drive के ऑप्शन पर क्लिक करें.</li> <li>इसके बाद फोल्डर को ओपन करें और उसमें Upload File के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर लें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>App से</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>अपने स्मार्टफोन में डिजीलॉकर ऐप को डाउनलोड कर साइन इन करें.</li> <li>अब ऐप में राइट साइड पर दिख रहे Menu पर टैप करें.</li> <li>फिर DigiLocker Drive पर टैप करें.</li> <li>आखिर में Upload File पर टैप करके स्मार्टफोन से फाइल अपलोड कर दें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tech Words Full Form: यहां जानें Mobile, Computer, Google जैसे शब्दो की फुल फॉर्म" href="abplive.com/technology/full-form-of-words-like-mobile-computer-google-internet-2181039" target="">Tech Words Full Form: यहां जानें Mobile, Computer, Google जैसे शब्दो की फुल फॉर्म</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/CZKn7Qx