<p style="text-align: justify;"><strong>Sanket Sargar Silver Medal Commonwealth Games 2022:</strong> बर्मिंघम में खेले जा रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए संकेत सरगर ने देश को पहला मेडल दिलाया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, इसके बावजूद वह खुश नहीं हैं. </p> <p style="text-align: justify;">संकेत बर्मिघम में चल रहे <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/Uzm3BKo" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा, "मैं बहुत नाराज हूं. खुद से गुस्सा हूं. मैंने चार से गोल्ड के लिए तैयारी की थी."</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि संकेत ने 55 किलो ग्राम वेटलिफ्टिंग इलेवन में सिल्वर मेडल जीता. संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम का वजन उठाया. इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 142 किलोग्राम तक का वजन उठाया.</p> <p style="text-align: justify;">संकेत के सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, "संकेत सरगर का असाधारण प्रयास! उनका प्रतिष्ठित रजत पदक हासिल करना राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए एक शानदार शुरुआत है. उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Exceptional effort by Sanket Sargar! His bagging the prestigious Silver is a great start for India at the Commonwealth Games. Congratulations to him and best wishes for all future endeavours. <a href="
https://t.co/Pvjjaj0IGm">
pic.twitter.com/Pvjjaj0IGm</a></p> — Narendra Modi (@narendramodi) <a href="
https://twitter.com/narendramodi/status/1553332568954589184?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2022</a></blockquote> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p>संकेत के सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें देश की तमाम हस्तियां बदाई दे रही हैं. इस सिलसिले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी संकेत को बधाई दी. बिरला ने कहा, ''संकेत की सफलता से देश में उत्साह का संचार हुआ है. खेलों के दूसरे ही दिन यह पदक अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा.''</p> <p>महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले संकेत ने दिसंबर 2021 में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था. संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था. वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के चैम्पियन रह चुके हैं. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/9QJdmt0 Sargar Wins Medal: संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में दिखाया कमाल, भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert