
<p style="text-align: justify;"><strong>CNG:</strong> देश की राजधानी दिल्ली में अगले महीने वाहन चालकों और सफर करने वालों को भारी परेशानी होने वाली है. अगले महीने यानी अगस्त की 10 तारीख को सीएनजी पंपों पर CNG नहीं मिलेगी. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने ये एलान किया है और इसे प्रोटेस्ट क्लोजर यानी विरोध में बंद रखने का फैसला किया है. दरअसल दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने एक सूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि वो No CNG Sale के तहत 10 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सीएनजी की बिक्री बंद रखेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है कारण</strong><br />दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में सीएनजी की बिक्री करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली के सीएनजी डीलर्स को बिजली के वास्तिवक रीइंबर्समेंट पेमेंट को नहीं किया है और इसके चलते दिल्ली के डीलर्स को हर महीने भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. लिहाजा DPDA ने 10 अगस्त को सीएनजी पंपों पर बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया है और अपनी मांगों के पूरा होने के लिए एसोसिएशन कदम उठाती रहेगी. DPDA के प्रेसिडेंट अनुराग नरेन के द्वारा जारी पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/qkPOcRj Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में दिखी गिरावट, 1.15 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर पर आया</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/6btTlxz दोपहिया वाहनों की बिक्री में दिखने लगा सुधार, इस तरह बिक्री आंकड़ों में आई तेजी-ये है असर</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert