'महाराष्ट्र पर कब्जा किया, अब झारखंड में कोशिश है लेकिन बंगाल उन्हें हरा देना', CM ममता बनर्जी का BJP पर बड़ा हमला
<p style="text-align: justify;"><strong>Mamata Banerjee On BJP:</strong> पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एक बार फिर बीजेपी पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि निश्चित है कि बीजेपी 2024 में सत्ता में नहीं आएगी. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता ने कहा कि उनके (बीजेपी) के पास कोई काम नहीं है, उनका काम 3-4 एजेंसियों के जरिए राज्य सरकारों को अपने हाथ में लेना है. </p> <p style="text-align: justify;">सीएम ने कहा, ''उन्होंने (बीजेपी) महाराष्ट्र पर कब्जा किया,, अब झारखंड में कोशिश चल रही है लेकिन बंगाल ने उन्हें बंगाल हरा देगा. बंगाल को तोड़ना आसान नहीं है क्योंकि यहां आपको पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पार्थ चटर्जी पर बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''मुझे विश्वास है कि बीजेपी 2024 में (सत्ता में) नहीं आएगी. भारत में बेरोजगारी 40% बढ़ रही है लेकिन बंगाल में 45% कम हो गई... आज मीडिया ट्रायल चल रहा है और वे लोगों को आरोपी कह रहे हैं. वे सिर्फ बंगाल की छवि खराब करना चाहते हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">बनर्जी ने अपने मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर कहा कि किसी एजेंसी के कामकाज से परेशानी नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल राजनीतिक दलों को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. हम ‘मीडिया ट्रायल’ के खिलाफ हैं.</p> <p style="text-align: justify;">प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्कूल में नौकरियों संबंधी कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया था. ईडी ने अर्पिता के ठिकाने से 21 करोड़ रुपये की नकदी जब्त करने का दावा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bengal SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के घर से जब्त काली डायरी का रहस्य, जहां छिपा है हर छोटे-बड़े नेताओं का कच्चा चिट्ठा" href="https://ift.tt/C3F0tNI" target="">Bengal SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के घर से जब्त काली डायरी का रहस्य, जहां छिपा है हर छोटे-बड़े नेताओं का कच्चा चिट्ठा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/3iWr8Mg
comment 0 Comments
more_vert